महासमुन्द

अवैध शराब जब्त
23-Mar-2021 4:13 PM
अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मार्च।
जिला आबकारी विभाग द्वारा  रविवार को बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई जिसे आरोपी अवैध तरीके से बेच रहा था। यह कार्यवाही बसना विकासखंड के ग्राम पिरदा से झगरेनडीह रोड पर की गई, जहां आरोपी साजा झाड़ के नीचे गाड़ी खड़ाकर शराब बेच रहा था। उसकी गाड़ी की जांच पर 18 पाव देशी शराब जब्त की गई। 

आरोपी ने मिलावट के लिए एक थैले में 900 नग छग डिसलरी लिखा हुआ ढक्कन, 110 नग खाली शीशी व 4 लीटर पानी एक जरीकेन में रखा था। जिसे बरामद किया गया। साथ ही दो बोरी में आरोपी ने 123 व 105 पाव देसी शराब रखा था उसे भी जब्त किया गया। इस कार्यवाही में आरोपी संदीप गुप्ता श्यामनगर सांकरा, थाना सांकरा को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

आरोपी पहले भी 50 लीटर महुआ के साथ गिरफ्तार हो चुका है। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी, आबकारी उपनिरीक्षक कौशल किशोर सोनी, आबकारी मुख्य आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, आरक्षक अनुप दास, नगर सैनिक सोहन कोटक, लक्ष्मी चंद व तरेश हरवंश शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news