महासमुन्द

महासमुन्द में एक ही परिवार के 11 संक्रमित, गुजरात से लौटे 5 भी पॉजिटिव
23-Mar-2021 4:34 PM
महासमुन्द में एक ही परिवार के 11 संक्रमित, गुजरात से लौटे 5 भी पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मार्च।
महासमुन्द जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब शहर में कोरोना का कहर टूट पड़ा है। सोमवार को महासमुन्द शहर में सर्वाधिक 27 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 11 पॉजिटिव मरीज तो एक ही परिवार से हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द शहर के नयापारा इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित मिले हैं। 

इसी तरह इमलीभाठा, अयोध्या नगर में भी एक ही परिवार से लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। नयापारा के जिस परिवार में एक साथ 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से परिवार का मुखिया फल व्यापारी है और उसका रायपुर आना-जाना लगा रहता है। इसी तरह नयापारा में ही एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो गुजरात से हाल ही में लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में सोमवार को कुल 39 मरीज मिले हैं। इनमें से 27 महासमुन्द से, 9 पिथोरा ब्लॉक से, 1 बसना से और 2 सरायपाली से हैं। कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ अनिरुद्ध कसार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल ही समीक्षा की गई है। इस सप्ताह कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते गए तो कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने के बारे में सोचना पड़ सकता है।

जिले में कोरोना संक्रमण को 10 महीने हो चुके हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग को आज भी वही परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने में आज भी परेशानी हो रही है। वहीं संक्रमित व्यक्ति अपने संपर्क के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। यही नहीं सैंपलिंग के लिए भी स्वास्थ्य अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में भले ही रोजाना औसतन 1400 सैंपलिंग हो रही है, लेकिन लोग आसानी से सैंपल नहीं दे रहे हैं।

कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ अनिरुद्ध कसार का कहना है कि सालभर पहले जब कोरोना ने दस्तक दी थी, तब लोगों को बचाव के बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे में लोग गलती कर रहे थे और संक्रमित हो रहे थे। अब तक लोगों को पता है कि कोरोना से बचना है तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पर हालात आज भी पहले जैसे ही हैं। लोग इन दोनों ही चीजों का पालन नहीं कर रहे हैं और संक्रमित हो रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में होली पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी करने के सम्बंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि त्योहार में अभी समय है। इसलिए पाबंदी या अन्य विषयों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है। हमारी प्राथमिकता है कि वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लोगों को लगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। जिले के सरायपाली में कल 24 मार्च को आयोजित सरस मेला सह बिहान सम्मेलन को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने इसकी पुष्टि की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news