महासमुन्द

ऑनलाईन संगोष्ठी
23-Mar-2021 4:35 PM
ऑनलाईन संगोष्ठी

महासमुन्द, 23 मार्च। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, महासमुन्द के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर ऑनलाईन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज्योति पाण्डेय प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्व जल संरक्षण दिवस में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा वासु चन्द्राकर, वर्षा देवांगन ने व्याख्यान प्रस्तुत किये। 

वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ई.पी. चेलक ने छात्र-छात्राओं को जल की संरचना, रसायनिक, भौतिक गुण का महत्व एवं संरक्षण करने के लिए जानकारी दी साथ ही प्रदीप कन्हेर सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने छात्रों को जल संरक्षण एवं वाटर हारवेसटिंग से सम्बंधित जानकारी दी। ऑनलाईन सगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता अंजन भोई, रेणुका साहू एवं तकनीकी सहायक के रूप में सोहद्रा यादव के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर शेषनारायण साहू, संदीप यादव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का योगदान रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news