महासमुन्द

जिले के किसानों के खातों में धान बोनस की चौथी किस्त पहुंची
23-Mar-2021 4:36 PM
 जिले के किसानों के खातों में धान बोनस की चौथी किस्त पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मार्च।
महासमुन्द जिले के किसानों के खातों में कल सोमवार को धान बोनस की चौथी किस्त पहुंच गई। इसे निकालने व इसकी जानकारी हासिल करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय के जिला सहकारी बैंक में सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ी रही। जहां देर शाम तक भी वही माहौल ही था। 

बैंकिंग कार्य से पहुंचे किसानों ने न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया न ही किसी भी अन्य दिशा-निर्देशों का। वहीं मार्च में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते कहर को भी बैंक प्रबंधन ने नजर अंदाज किया और बैंक में इससे बचने व जागरूकता सम्बंधी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की थी। सहकारी बैंक के सभी काउंटर्स में लोग बहुत ही चिपक कर खड़े रहे। कई लोगों ने तो मास्क का उपयोग भी नहीं किया था। वहीं बैंक परिसर में भी किसी भी जगह पर सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग भी नहीं किया गया था। हालांकि बैंक प्रबंधन द्वारा काउंटर में भीड़ जमा न हो इसके लिए माइक के माध्यम से अनाउंस मेंट किया जा रहा था।

एहतियात के लिए बार-बार एनाउंसमेंट कर रहे जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार साहू कहते हैं कि काउंटर पर भीड़ न हो इसके लिए भी अनाउंसमेंट करके किसानों को बुलाया जा रहा है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य,कृषि विज्ञान केन्द्र व खाद्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी डीएल नायक ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीन किस्तों में 1लाख28 हजार,719 कृषकों को 391 करोड़ 85 लाख का भुगतान किया जा चुका है। वहीं 21 मार्च को चौथे किस्त के तौर पर 93 करोड़ एक लाख 44 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। इस प्रकार अब तक चारों किस्तों में कुल 484 करोड़ 86 लाख 69 हजार रुपए का भुगतान किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news