महासमुन्द

परीक्षा रद्द करने का आदेश देर रात जारी, सूचना नहीं मिली, परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गए परीक्षार्थी
23-Mar-2021 4:37 PM
परीक्षा रद्द करने का आदेश देर रात जारी, सूचना नहीं मिली, परीक्षा देने कॉलेज पहुंच  गए परीक्षार्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मार्च।
रविवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कैबिनेट की बैठक में सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन व अध्यापन कार्य को बंद करने व कॉलेजों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं को भी स्थगित करने के लिए कहा। 
इस सम्बंध में प्रशासकीय आदेश रविवार देर रात जारी किया गया, जिसकी सूचना सम्बंधित परीक्षार्थी व स्टूडेंट्स तक नहीं पहुंची। इसके कारण परीक्षार्थी कल अपने नियत समय व स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा केंद्र में परीक्षा स्थगन के आदेश की कॉपी चस्पा की गई, जिसे देख परीक्षार्थियों को वापस जाना पड़ा। बता दें कि दरअसल सोमवार को महाविद्यालयों में बीएड, एमएड, बीबीए, एलएलबी, बी फॉमेर्सी, एलएलएम, एमबीए और एमसीए की सेमेस्टर परीक्षााएं होनी थी।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा चल रहे बीएड व पीजी कक्षाओं के सेमेस्टर परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के लिए कहा है। वहीं रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की सोमवार को अंतिम दिन था। अब बचे हुए स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ अपने फार्म 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए कॉलेज के कार्यालय भी खुले रहेंगे। वार्षिक परीक्षा को लेकर महासमुन्द महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में रेगुलर कक्षाओं के लगभग 95 फीसदी स्टूडेंट्स ने अपना फार्म जमा कर लिया है। 

सोमवार को भी बड़ी संख्या में प्राइवेट कक्षाओं के छात्र ही फार्म की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए पहुंचे थे।  शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन व अध्यापन कार्य ही बंद हुए हैं बाकी के सभी कार्यालयीन कार्य पहले की तरह ही जारी रहेगा। बीईओ महासमुन्द एस चंद्रसेन ने बताया कि स्कूलों के सभी शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी किसी भी प्रकार के आदेश नहीं आए हैं क्योंकि अभी उसमें समय हैं। बाकी 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करके उन्हें कक्षा उन्नति दी जाएगी। हालांकि इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news