महासमुन्द

महासमुन्द में जिस परिवार में परसों 11 मिले थे, कल फिर मिले 8 और पाजिटिव: 1 की मौत
24-Mar-2021 3:58 PM
 महासमुन्द में जिस परिवार में परसों 11 मिले थे, कल फिर मिले 8 और पाजिटिव: 1 की मौत

कुल 33 लोगों का परिवार है, आसपास रहने वाले भी पाजिटिव मिले 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च।
महासमुन्द में एक दिन पहले जिस परिवार में एक साथ 11 पॉजिटिव मरीज मिले थे, उसी परिवार से  मंगलवार को 8 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं परिवार के एक व्यक्ति की मौत भी मंगलवार को हुई। बताया जा रहा है कि इनका कुल 33 लोगों का परिवार है। परिवार में अब तक 19 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नयापारा क्षेत्र के आसपास परिवार के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नयापारा निवासी एक 49 वर्षीय व्यक्ति की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। बीते 21 मार्च को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति को सप्ताहभर पहले से कोविड के लक्षण थे। सर्दी और बुखार की शिकायत लेकर उक्त व्यक्ति एक निजी अस्पताल भी गया था। जहां से उसे कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। लेकिन उसने टेस्ट नहीं कराया। रविवार की सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ  होने लगी। जिसके बाद वह टेस्ट कराने पहुंचा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां मंगलवार की सुबह 8.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मरीज को दो साल से शुगर की बीमारी थी।

मालूम हो कि शहर के नयापारा क्षेत्र में एकाएक मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र का दौरा किया। 
मंगलवार को कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ छत्रपाल चंद्राकर, एसडीओपी महासमुन्द नारद सूर्यवंशी और नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम नयापारा क्षेत्र पहुंचे। अधिकारियों ने पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास का दौरान किया। साथ ही सभी को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए लॉक करा दिया गया है। नयापारा क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बुधवार को यहां सघन सर्वे करेगी। साथ ही यहां स्टॉल लगाकर कोविड.19 की जांच भी करेगी। जरूरत पडऩे पर लोगों का आरटीपीसीआर और ट्रू.नॉट का सैंपल भी लिया जाएगा।

डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले जांच जरूर कराएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल मंगलवार को महासमुन्द जिले में 30 पॉजिटिव नए मरीज की पहचान हुई है। इसमें महासमुन्द से 18, बागबाहरा से 1, पिथौरा से 5, बसना और सरायपाली ब्लॉक से 3.3 केस सामने आए हैं। कल मंगलवार को 5 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक कुल 9764 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 9386 ठीक हुए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 152 पहुंच चुका है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 102 है।

जिले में तीन महीने पहले बंद हुआ कोविड केयर सेंटर एक बार फिर शुरू किया जाएगा। लेकिन नया कोविड केयर सेंटर जिला अस्पताल के बगल में स्थित जीएनएम सेंटर नहीं, बल्कि बहु विकलांग सेंटर होगा। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

सीएमएचओ डॉ एनके मंडपे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बागबाहरा रोड में संजय कानन के सामने स्थित बहु विकलांग भवन को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। ये 100 बिस्तर का होगा। डॉ मंडपे ने बताया कि जीएनएम परिसर को मेडिकल कॉलेज के लिए दिया गया है। वहां मेडिकल कॉलेज के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। कोविड केयर सेंटर के लिए नया भवन तलाश लिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news