महासमुन्द

सर्वर डाउन, च्वाइस सेंटर से लौट रहे लोग
24-Mar-2021 4:27 PM
सर्वर डाउन, च्वाइस सेंटर से लौट रहे लोग

जिले में 22 दिनों में केवल 2.84 लाख ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च।
जिले के सभी च्वाइस सेंटर्स में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। हितग्राहियों का आरोप है कि संचालक को फायदा नहीं मिल रहा है, इसलिए सर्वर डाउन का बहाना बनाकर लोगों को वापस लौटा दिया जा रहा है। इसके चलते हितग्राही परेशान होकर सेंटर्स से खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। 

संचालकों की लापरवाही के कारण जिले में 22 दिनों में केवल 2.84 लाख ही कार्ड बन पाए हैं। जिले में लगभग 12 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। च्वाइस सेंटर्स के माध्यम से कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि भी घोषित हो गई है। आगामी 31 मार्च तक ही आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटर्स में नि:शुल्क बनाया जाएगा। अब केवल 6 दिन ही शेष बच गए हैं। इधरए हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

 कार्ड बनवाने हितग्राही एक च्वाइस सेंटर से निकलकर वे दूसरे च्वाइस सेंटर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल एक ही जवाब मिल रहा है-सर्वर डाउन है। यही हाल तहसील परिसर स्थिति लोक सेवा केंद्र का है। वहां के ऑपरेटर भी सर्वर डाउन का बहाना बना रहे हैं। संचालकों की मनमानी के कारण लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मालूम हो कि महासमुन्द शहर में 32 च्वाइस सेंटर में से केवल चार जगह ही कार्ड बनाया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी श्यामल शर्मा कहते हैं कि ऐसी कोई शिकायत अभी सामने नहीं आई है।

श्री शर्मा कहते हैं-आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए च्वाइस सेंटर में शिविर लगाया गया है। वहां नि:शुल्क कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी कार्ड प्रतिदिन बन रहे हैं। कार्ड बनाने के लिए आधार व राशन कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों को च्वाइस सेंटर में जाना अनिवार्य है। क्योंकि प्रत्येक सदस्य का अलग.अलग पंजीयन हो रहा है। यानी की सभी का कार्ड अलग.अलग जारी होगा। जबकि शहर के तमाम च्वाइस सेंटर में यही कहा जा रहा है कोई सेंटर कहता है कि अभी हमारे यहां नहीं बन रहा है। कोई कहता है सर्वर डाउन है, इसलिए कार्ड नहीं बन पा रहा है। कोई कहता है-भैया के फिंगर प्रिंट से खुलता है,अभी नहीं बनेगा। महासमुन्द शहर के 32 च्वाइस सेंटर पंजीकृत में सेे केवल चार में ही कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें विधायक निवास के बाजू, हितेश कम्प्यूटर, साइबर जोन एवं मीत कम्प्यूटर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news