राजनांदगांव

कोविड सेंटर में निगेटिव मरीज भर्ती, छुट्टी दिलाने की मांग
21-Apr-2021 7:03 PM
 कोविड सेंटर में निगेटिव मरीज भर्ती,  छुट्टी दिलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 21 अप्रैल।
ब्लॉक मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था का ऐसा आलम है कि यहां दो दिन से दो निगेटिव व सामान्य मरीज भर्ती है। कोविड सेंटर में सोमवार से भर्ती दोनों मरीजों ने जब सेंटर से छुट्टी दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया तो विभाग बचाव की मुद्रा में आ गया।

मिली जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी 60 वर्षीय सुनील मंडल पॉजिटिव व इनकी 7 वर्षीय नातिन मिष्ठा पॉजिटिव है, इन्हें सोमवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया, लेकिन सेंटर में 55 वर्षीय अमिना मंडल जो स्वस्थ है और इनका टेस्ट नहीं हुआ है, इन्हें भी सोमवार से सेंटर में भर्ती करके रखा गया है। इसी तरह 36 वर्षीय रंजीता मंडल जो निगेटिव है, वे भी सोमवार से भर्ती है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नगर के भाजपा नेता ढालसिंह साहू ने इन दोनों सामान्य मरीजों को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दिलाने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता अनिल मानिकपुरी से संपर्क किया। भाजपा नेता श्री साहू ने कहा कि यह परिवार होम आइसोलेशन में रहना चाहता है। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते मामले की जांच एवं जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में स्वस्थ व निगेटिव मरीज भर्ती है। यह मेरी जानकारी में नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। स्वस्थ व्यक्ति को डिस्चार्ज किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news