दन्तेवाड़ा

अफसरों ने जांची भोजन की गुणवत्ता
23-May-2021 8:53 PM
अफसरों ने जांची भोजन की गुणवत्ता

दंतेवाड़ा, 23 मई । कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशानुसार कोविड 19 के केन्टीन में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल एवं डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम ने निरीक्षण किया। उन्होंने केन्टीन में भोजन की व्यवस्थाओं को देखा, जिसमें खाने में दो प्रकार की सब्जी, रोटी, दाल, चावल, सलाद, और दुग्ध दिया जा रहा है। मरीजो को दिए जा रहे भोजन उनके द्वारा भी टेस्ट किया गया। खाने की गुणवत्ता एवं मात्रा उत्तम है। बस रोटी को थोड़ा पतला बनाने के निर्देश श्री अग्रवाल द्वारा दिए गए। कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के लिए खाने-पीने व दवाइयों की व्यवस्था अच्छी मिली है। कोविड महामारी को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं खासकर साफ सफाई, भोजन निर्माण एवं पैकिंग के दौरान मास्क, ग्लब्स एवं हैड कैप का उपयोग दुरुस्त पायी गई, जो सराहनीय है। उन्होंने कैंटीन के कर्मचारियों को शासन के निर्देशों एवं कोविड19 के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news