दन्तेवाड़ा

पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
04-Jun-2021 8:22 PM
 पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

बचेली, 4 जून। कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन को लेकर गुरूवार को पुलिस व प्रशासन ने सामूहिक रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
 नगर के मुख्य मार्ग, वार्डों के अलावा तंग गलियों में पहुंचे सामूहिक दल के साथ माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना में सजग रहने की नसीहत दी। लोगों को घरों में रहने की अपील की, साथ ही 6 बजेे दुकानों को बंद करने को कहा गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौण, एसडीओपी देवांश राठौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर अपने टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। बेवजह बाहर घूमने से बचने की अपील की गई है। कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत किया। 
लोगों से कहा कि मास्क लगाए व सामजिक दूरी का पालन करें। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में संक्रमण दर 5 प्रतिशत है।
 ऐसे में कुछ रियायत के साथ जिले सहित नगर में लॉकडाउन है। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news