दन्तेवाड़ा

पुलिया जर्जर, रॉड बाहर निकल रहे, हादसे की आशंका
25-Jun-2021 10:23 AM
पुलिया जर्जर, रॉड बाहर निकल रहे, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 24 जून। किरंदुल नगर के रिंग रोड नंबर 4, पापाचन पेट्रोल पंप से रेल्वे कॉलोनी जाने वाली मार्ग, कोड़ेनार के कार्यालय भवन के पास पुलिया जर्जर स्थिति में है। सडक़ की हाल खस्ताहाल है। पुलिया धस रहा है, पुलिया के सडक़ की लोहे की रॉड भी बाहर आ गई, बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। बरसात के पानी से जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें तो आती ही है, साथ ही दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

 यह मार्ग किंरदुल नगर के गांधीनगर, बिजली कार्यालय, रेल्वे कॉलोनी, नगर पालिका कार्यालय के अलावा ग्राम कड़मपाल, बेनपाल, पालनार, अरनपुर, नकुलनार, चोलनार सहित अन्य गांवों को जोड़ती है।

   कई दशकों पहले रेल्वे ने अपने कार्य के लिए इस पुलिया का निर्माण किया था। उसके बाद एस्सार कंपनी किरंदुल में स्थापित होने के बाद इस पुलिया को एस्सार के सीएसआर मद से बनाया गया। पुराने पुलिया को तोडक़र नया बनाया गया। कुछ वर्षों के बाद यही पुलिया जर्जर होने लगी। जिसकी वर्तमान में स्थिति बदहाल हो चुकी है। सडक़ में लगे लोहे के रॉड बाहर निकल चुके है, बड़े-बड़े गड्ढे हंै। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती है, साथ ही बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

अब यह पुलिया लोक निर्माण विभाग का है। इस सडक़ को लोनिवि ने किरंदुल से होते हुए चोलनार, पालनार, अरनपुर, नकुलनार तक बनाया है, जो सुकमा, कोंटा होते हुए आंध्रप्रदेश को जोड़ती है। लेकिन कई वर्ष बीत गए, लोनिवि ने मरम्मत नहीं की। 

इस संबंध में कोड़ेनार की सरपंच मीना मंडावी ने बताया कि पुलिया को बनाने के लिए हमने कई बार लोक निर्माण विभाग दंतेवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अभियंता को लिखित आवेदन देकर एवं कार्यालय जाकर भी मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है। साथ ही कलेक्टर को इसकी प्रतिलिपि दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आने-जाने वाले लोग परेशान हंै।

जिला कांग्रेस महामंत्री तपन दास एवं किंरदुल ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा ने भी पुलिया की जर्जर अवस्था को लेकर शिकायत की है।

बचेली शिव मंदिर पुलिया की स्थिति भी खऱाब

ऐसे ही स्थिति बचेली पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास स्थित पुलिया का भी यही हाल है। भांसी से किंरदुल तक मेन रोड की हालत खराब है। जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। साथ में कई दर्जनों मोड़ हैं, जिसमें झाडिय़ों के कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहन दिखाई नहीं देती है, जिससे दुर्घटना हो जाती है। इन सभी समस्याओं को लेकर भी बचेलीवासियों द्वारा लोनिवि और प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news