दन्तेवाड़ा

लौह अयस्क उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वार्षिक उपहार
25-Jun-2021 8:50 PM
 लौह अयस्क उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वार्षिक उपहार

    एनएमडीसी किरंदुल के अधिकारी-कर्मियों को मिला सोने का सिक्का    

बचेली/ किरंदुल,  25 जून। एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम किरंदुल काम्पलेक्स में वर्ष 2020-21 के लौह अयस्क उत्पादन  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य पर वार्षिक उपहार स्वरूप 25 जून को गेस्ट हाउस बैला क्लब में अधिकारियों-कर्मचारियों को सोने का सिक्का वितरण किया गया।  परियोजना प्रमुख आर. गोविंदराजन के करकमलों से विभागाध्यक्ष एवं यूनियन के प्रतिनिधियों को 10 ग्राम स्वर्ण सिक्का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विघुत सेवाएं के महाप्रबंधक ए. बंधोपाध्याय, उत्पादन महाप्रबंधक विनय कुमार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, एसकेएमएस अध्यक्ष के. साजी, सचिव राजेश संधु, एमएमडब्ल्यूयू तदर्थ समिति के पीएल साहु व आयतु तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए परियोजना के कर्मचारियों को 10  एवं 5 ग्राम स्वर्ण सिक्के का वितरण 25 से 27 जून के मध्य मास्क पहनना, सामाजिक दूूरी अनुपालन करते हुए  किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news