दन्तेवाड़ा

शाला प्रबंध समिति में बनी रूपरेखा
25-Jun-2021 8:57 PM
शाला प्रबंध समिति में बनी रूपरेखा

दंतेवाड़ा, 25 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में विद्यालय के सत्र प्रारंभ होने के पश्चात शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आहुत की गई। कुमार स्वामी झाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सचिव प्राचार्य डीके सोनी द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यों का अभिवादन पश्चात बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम नवीन शाला भवन निर्माण, डिस्मेंटल की टेंडर तथा सामग्री की नीलामी, आय-व्यय संबंधित चर्चा हुई। भवन निर्माण की एजेंसी नगरपालिका बड़े बचेली को अधिकृत किया गया है। एजेंसी के सहायक अभियंता प्रवीण साहू ने प्रक्रिया संबंधी नियमों की जानकारी समिति के समक्ष रखी। जिस पर प्रबंधन समिति ने नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया तथा प्रक्रिया का दायित्व निर्माण एजेंसी नगरपालिका बड़े बचेली को दिए जाने की सहमति दी। इसके अलावा कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के संबंध में ‘‘पढ़ई तुहार द्वार’’ मोहल्ला कक्षा, वाट्स अप गरुप व अन्य माध्यमों से पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। विद्यालय में संचालित यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से विद्यालय में तथा आसपास पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, वृक्षारोपण की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया।

अध्यक्ष कुमार स्वामी झाड़ी और समिति के सदस्यों ने भी उत्साह पूर्वक सहयोग व सहभागिता देने की बात की। प्राचार्य द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी, इसके उपयोग को हतोत्साहित करने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की। अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस योजना को सराहा तथा नगर में भी इसके प्रचार प्रसार में रुचि व्यक्त की। बैठक में पाठ्यपुस्तक वितरण सरस्वती सायकल योजना, के तहत जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में समिति सदस्य नफीज कुरैशी, यशवंत रावटे सुरेश कुमार झाड़ी, बिन्नी, शिवकुमार गंगबेईर, पुष्पा वट्टी, रीना आरदा, मुकुंद राम बघेल, अंजू नागेश और संजय नाग सहित अन्य अध्यापक  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news