दन्तेवाड़ा

शत प्रतिशत हो कोरोना टीकाकरण-कलेक्टर
28-Jun-2021 9:10 PM
शत प्रतिशत हो कोरोना टीकाकरण-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 28 जून। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व, शिक्षा, जिला विपणन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, खाद्य, स्वास्थ्य, कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, आदिवासी विकास विभाग एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को देखते हुए बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए पूरी तैयारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न का भण्डारण एवं दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैराक दल की व्यवस्था रखने और उनका मोबाईल नम्बर भी रखने के निर्देश दिये हैं। उनके द्वारा राजस्व अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय के आपदा प्रबंधन शाखा में प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया।  बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, और शिकायत आने पर तत्काल उसका निराकरण कराने के निर्देश दिए। बिजली कर्मचारियों की कमी होने पर स्थानीय युवाओं को कलेक्टर दर पर भर्ती करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण केन्द्रों में प्रतिदिन 5 हजार लोगों को टीका लगाने का प्रयत्न करें ताकि जल्द ही शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

ग्राम पंचायतों में कोरोना जागरुकता दल को लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को प्रेरित करने के लिए टीकाकरण केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया जावे।

उन्होंने समीक्षा के दौरान मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत् किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। आंगनबाड़ी में 8 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन सप्ताह मनाया जाएगा। उसके अंतर्गत पहले से कार्ययोजना तैयार करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ मिल सके। जिले में चल रहे पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा योजना को क्रियान्वित करने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर गरीबी उन्मूलन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।जिस ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी, देवगुड़ी, पीडीएस भवन का निर्माण नहीं हो पाया है मनरेगा के द्वारा जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् फसल विविधीकरण तथा वृक्षारोपण हेतु ऑनलाईन पंजीयन कराने निर्देशित किया। वृक्षारोपण के लिए ईमारती और फलदार पौधे नजदीकी नर्सरी से उपलब्ध कराने के लिए वन मण्डलाधिकारियों को निर्देश दिये गये। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के गौठानों में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट को  खरीदने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जावे। कलेक्टर श्री सोनी ने वन अधिकार मान्यता पत्र के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार समिति द्वारा पारित वनाधिकार पट्टा का वितरण कराने के लिए भी निर्देशित किया। फिल्ड में मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जावे तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जावे।

बैठक मेेंं सीईओ, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, डीएफओ संदीप बलगा और अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news