दन्तेवाड़ा

खबर का असर: एनएमडीसी द्वारा जर्जर पुलिया की मरम्मत शुरू
29-Jun-2021 8:46 PM
खबर का असर: एनएमडीसी द्वारा जर्जर पुलिया की मरम्मत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 29 जून। किरंदुल के कोड़ेनार रिंग रोड नंबर 4 पापाचन पेट्रोल पंप से होकर रेल्वे कॉलोनी जाने वाली मार्ग, कोड़ेनार ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित पुलिया जर्जर अवस्था में थी, उसे अब एनएमडीसी किरंदुल के सहयोग से बनाया जा रहा है।

इस खस्ताहाल पुलिया व सडक़ की खबर को प्रमुखता से ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित किया गया था। कोड़ेनार की सरपंच मीना मंडावी एवं तपन दास ने सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह को इस जर्जर पुलिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद एनएमडीसी किरंदुल के सिविल विभाग द्वारा स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से इसकी मरम्मत करायी जा रही है।

 पुलिया इतनी खराब थी कि लोहे के छड़ बाहर निकल चुके थे, गड्ढे थे, जिस वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही थीं। कई बार लोक निर्माण विभाग को इसकी शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती थी। लोगों ने इस पुलिया की मरम्मत कार्य होने पर खुशी जाहिर की है।

 ‘छत्तीसगढ़’ ने सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा इस जर्जर पुलिया के बारे में अवगत कराया था, इसे मरम्मत कराने की मांग की गई। जिसके बाद एनएमडीसी द्वारा विशेष मरम्मत कराया जा रहा है।

  यह मार्ग कोड़ेनार से नगर पालिका कार्यालय, बिजली कार्यालय, गांधी नगर अन्य एनएमडीसी कॉलोनियों सहित ग्रामीण क्षेत्र कड़मपाल, बेनपाल, अरनपुर, नकुलनार, चोलनार सहित अन्य गांवों को जोड़ती है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news