दन्तेवाड़ा

पोरदेम मुठभेड़ फर्जी- सोनी
30-Jun-2021 11:07 PM
पोरदेम मुठभेड़ फर्जी- सोनी

   ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय    

दंतेवाड़ा, 30 जून। दंतेवाड़ा के पोरदेम के जंगल में 5 लाख का ईनामी नक्सली संतोष मरकाम को पुलिस ने दो दिवस पूर्व मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। वहीं नीलावाया के ग्रामीणों व परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।

नीलावाया के ग्रामीणों का कहना है कि संतोष ग्रामीण था। पुलिस द्वारा मृतक को नक्सली घोषित कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी, जिससे उसके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं। इसके साथ ही उसके परिवार पर जीवन यापन की समस्या गहरा जाएगी।

कलेक्टर ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

आम आदमी पार्टी नेत्री सोनी सोढ़ी संतोष के परिजनों के साथ कलेक्टर से मिली। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि संतोष मरकाम ग्रामीण था। जिसकी पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में हत्या की है। उन्होंने दोषी पुलिस अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिये। इस मुद्दे पर पुलिस अफसरों का रुख सामने नहीं आ सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news