दन्तेवाड़ा

संविलियन दिवस पर पौधरोपण व फल वितरण
01-Jul-2021 11:39 PM
संविलियन दिवस पर पौधरोपण व फल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 1 जुलाई संविलियन दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुँच कर मरीजों को फल वितरण किया गया।

संगठन पदाधिकारी नोहर सिंह साहू, खोमेंद्र देवांगन अमित देवनाथ ने बताया कि शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2018 को हुई थी। तब से लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा 1 जुलाई को संविलियन दिवस के रूप मनाया जाता है। इसके साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम किये जाते हंै।

शैलेश परगनिया ने बताया कि 1998 से पंचायत विभाग द्वारा व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक पंचायत की भर्ती प्रारंभ की गई थी। तब से ही विभाग में भेदभाव का बीज बो दिया गया था। संविलियन की मांग 20 वर्षों से शिक्षक करते रहे व लंबे संघर्ष के बाद हम लोगों ने संविलियन पाया, जिससे समाज में प्रतिष्ठा पूर्ण स्थान मिला। यह दिन हमारे लिए अविस्मरणीय है, इसलिए प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा व प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला में संविलियन दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर जी.आर.नाग, सूर्यकान्त सिन्हा, कोकिला ठाकुर, कामायनी ठाकुर, शैनी रविन्द्र, कमल किशोर रावत, निर्मला ध्रुव, परमानन्द ध्रुव, शैलेश परगनिया, सुशोमन्त दास, पोरस बिंझेकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news