दन्तेवाड़ा

डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत
01-Jul-2021 11:41 PM
डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 जुलाई। वनों के संरक्षण एवं नए पेड़ लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डॉक्टर्स डे पर पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित एवं वन जल संरक्षण समिति द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत की गई।

किरंदुल जाने वाली मार्ग पर ग्राम पाढ़ापुर के पास आमोद अरण्य में पौधे लगाए गए। इसके साथ ही कोरोना महामारी में सेवा के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों के लिए भी दो मिनट का मौन रखा गया।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक, सहयोगी डॉ. ख्वाजा मोइनुद्दीन, डॉ. रतीकेश कुमार, वन संरक्षण के अमलेंदु चक्रतर्वी, जितेन्द्र चैधरी, नफीज़ कुरैशी, अशोक पाल नंदी, सुनील रामटेके, संदीप दीक्षित, सपना रामटेके, सीमा दीक्षित, प्रेमलता दुर्गम व अन्य उपस्थित होकर पौधे लगाए व पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news