दन्तेवाड़ा

फसल बीमा रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
01-Jul-2021 11:42 PM
 फसल बीमा रथ को कलेक्टर   ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 1 जुलाई। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया।

इस अभियान के तहत जिले के किसानों के मध्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को खासकर अऋ णी किसान जो नगद में खरीदी करते हैं, उनको तथा ऋणी किसानों को इस योजना की परिधि में लाना तथा किसानों की शंकाओं का समाधान करते हुए समस्त किसानों को इस योजना में शामिल करना मुख्य उद्देश्य है। इस योजना को सफल बनाने हेतु जिले के चारों विकासखण्ड में प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जा रहा है।

जिले में खरीफ के 3 फसलों को अधिसूचित किया गया है धान, मक्का व मूंग। जिसमें धान फसल के लिए प्रति हेक्ट. असिंचित हेतु बीमित राशि 32000.00 एवं बीमा हेतु प्रीमियम राशि 640 रु. प्रति हेक्ट मक्का हेतु बीमित राशि 17500.00 एवं बीमा हेतु प्रीमियम राशि 350 रु. प्रति हेक्ट. मूंग हेतु बीमित राशि रु. 12000 बीमा हेतु प्रीमियम राशि 240 रु. प्रति हेक्ट. निर्धारित है। एक जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रारंभ व 15 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

अत: समस्त किसानोंं से निवेदन है कि अपने खेत से संबंधित नक्शा, खसरा ठ.1, आधारकार्ड, बैंक पासबुक जो अभी चालू है या संचालित है। उसका छायाप्रति एवं स्वयं का पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेवे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news