दन्तेवाड़ा

प्रभारी मंत्री बनने के बाद लखमा का बचेली में प्रथम आगमन, स्वागत
02-Jul-2021 9:03 PM
प्रभारी मंत्री बनने के बाद लखमा का बचेली में प्रथम आगमन, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 जुलाई। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद  बचेली में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास कंाग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला भवन पेट्रोल पंप के पास स्वागत द्वार पर एनएसयूआई द्वारा स्वागत करते हुए युवक कांग्रेसियों ने मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर तक बाइक रैली के माध्यम से उनकी अगुवानी की गई।

कवासी लखमा हाल ही में दंतेवाड़ा सहित अन्य चार जिलों के प्रभारी मंत्री बनाये गये हंै। मंत्री श्री लखमा के साथ बस्तर सांसद दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, प्रदेश औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला महिला प्रभारी नीना रावतिया मौजूद रहे। एनएमडीसी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां एनएमडीसी परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार एंव कार्मिक विभाग के प्रदीप सक्सेना द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव एवं उपाध्यक्ष उस्मान खान द्वारा बस्तर कलाकृति की स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

लखमा के स्वागत के लिए कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस के साथ ही कांग्रेसी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से लखमा का परिचय कराया गया।

   इस दौरान विभिन्न समुदाय व संगठनों ने मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें महार समाज ने संास्क्ृतिक भवन नहीं होने के कारण भूमि आबंटित कर भवन निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन दिया। वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा शमशान घाट में लाईट लगवाने, साथ ही जमातखान, ईदगाह बनवाने के लिए भूमि आबंटित करने आवेदन दिया गया। इसके अलावा एसकेएमएस द्वारा एनएमडीसी की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने सहित अन्य चार मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा गया। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीएस कुमार ने वार्ड 16 में वर्षों से निवासरत गरीब व आदिवासियों को पट्टा दिलाने के लिए मंत्री को लिखित आवेदन दिया।

पुराना मार्केट निवासी महिला कमली कर्मा पति स्व. हुंगा कर्मा ने अपने तीनों बच्चो के साथ पहुंचकर समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। कुछ वर्ष पूर्व पति की मृत्यु हो जाने पर घर के पालन पोषण में परेशानी आ रही है। उनकी समस्या को सुनकर मंत्री ने उस महिला को रोजगार देने एनएमडीसी के अधिकारी को कहा, जिस पर अधिकारी ने हामी दी।

 इसके बाद वे किरंदुल नगर के लिए रवाना हुए। किरंदुल में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को गेस्ट हाउस में बैठक होगी। उसके बाद वे नकुलनार के लिए रवाना होंगे।

 स्वागत कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, बीटीओए सचिव संजीव साव (गुड्डा), सलीम उस्मानी, फिरोज नवाब, मनोज साहा, जितेन्द्र चैधरी, इंटक यूनियन से आशीष यादव, देवाशीष पॉल, एसकेएमएस से टीजे शंकरराव, बलवंत कौशल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीएस कुमार, मुर्गेश रेड्डी, सलमान नवाब सहित महिला कंाग्रेस, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news