दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में स्थानीयों को प्राथमिकता सहित 4 मांगों को ले सौंपा ज्ञापन
03-Jul-2021 8:44 PM
 एनएमडीसी में स्थानीयों को प्राथमिकता सहित 4 मांगों को ले सौंपा ज्ञापन

   एसकेएसमएस यूनियन ने लखमा से की मुलाकात    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 जुलाई। उद्योग मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद शुक्रवार को लौह नगरी बचेली पहुंचे। एनएमडीसी गेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, एनएमडीसी के अधिकारियों व यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद श्री लखमा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

 इस दौरान संयुक्त खदान मजदूर संघ एसकेएमएस यूनियन के सचिव टीजे शंकर राव एवं अध्यक्ष बलवंत कौशल ने एनएमडीसी की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने समेत 4 बिंदुओं पर मंत्री कवासी लखमा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एनएमडीसी की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाये एवं परियोजना की वर्ग तीन एवं चार के पदों की भी भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिया जाए। एनएमडीसी की बैलाडीला परियोजना के निक्षेप क्रं. 13 में एमओडी के तहत खदानों का संचालन निजी कंपनी से वापस लिया जाये। बैलाडीला लौह अयस्क क्षेत्र की लौह भंडारों की नीलामी को तत्काल रोक जाये। इसके अलावा जगदलपुर, नगरनार में स्थित इस्पात संयंत्र की बिक्री पर तत्काल रोक लगाया जाये।

        यूनियन के सचिव टीजे शंकर राव ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विगत 15 वर्षों पश्चात बस्तरवासियों को छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग विभाग हेतु हमारे अपने बस्तर के किसी आदिवासी व्यक्ति को उद्योग मंत्री के अतिमहत्वपूर्ण पद पर नवाजा गया है। बस्तरवासी तथा स्थानीय जनता कवासी के कुशल नेतृत्व क्षमता तथा व्यक्तित्व से भलीभांति वाकिफ हंै तथा उनके छत्तीसगढ़ शासन के इस अति महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने पर आशांवित है कि स्थानीय जनता तथा मूल निवासी अपने वर्षों से संघर्षरत मांगों का निराकरण पाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news