दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने किया गारमेंट फैक्ट्री का दौरा, महिलाओं से किया संवाद
03-Jul-2021 8:58 PM
कलेक्टर ने किया गारमेंट फैक्ट्री का दौरा,  महिलाओं से किया संवाद

दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। बारसूर में नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 का लोकार्पण 20 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल रूप से किया था। जिसका कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को दौरा किया। वहां ट्रेनिंग ले रहीं युवतियों एवं महिलाओं से बातचीत की। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है, इसकी भी जानकारी ली।

गौरतलब है कि जिले की पहचान बन चुके डेनेक्स ब्रांड से मशहूर हुए कपड़ों की सिलाई हारम स्थित नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट-1 में की जा रही है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 31 जनवरी को किया गया था। जिसने बहुत ही कम दिनों में अपनी पहचान बना ली और बेंगलुरू के एक कम्पनी, तथा अन्य स्थानों में करोड़ों के माल की सप्लाई भी कर चुका है। यहां काम करने वाली युवतियों एवं महिलाओं को न्यूनतम 7 हजार रुपए की मासिक आमदनी हो रही है। जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। यह मुख्यमंत्री के स्वप्न पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा को साकार करने के लिए एक पहल है। नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 में अभी 100 मशीन हैं, जिसमें लगभग 150 महिलाएं ट्रेनिंग के लिए अभी आ रही हैं। 225 से अधिक ने पंजीयन कराया है। सभी को प्रशिक्षण देकर सिलाई में निपुण किया जाएगा। फिर उन्हें यहीं रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। ऐसी दो यूनिट जल्द ही अन्य स्थानों पर खोली जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news