दन्तेवाड़ा

ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों पर चर्चा
04-Jul-2021 8:51 PM
ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों पर चर्चा

    प्रभारी मंत्री का किरंदुल दौरा, एनएमडीसी प्रबंधन के बीच हुई बैठक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली / किरंदुल, 4 जुलाई। जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के गत दिवस किरंदुल नगर में आगमन पर गेस्ट हाउस में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन, उपमहाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शनिवार को स्थानीय विधायक के साथ एनएमडीसी प्रबंधन के बीच बैठक हुई। इसमें यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आसपास के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों के लेकर चर्चा की गई।

प्रबंधन ने बताया कि कोरोना काल जैसे विकट परिस्थिति में भी गांवों में जाकर सभी को जरूरत की समाग्री व राशन वितरित किया गया। इसके अलावा कोरेाना वायरस से बचाव के लिए भी मास्क, दवाईया व सेनिटाइजर दिया गया। साथ ही ग्रामीणो को इस वायरस से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले उपायों को भी बताया गया। इसके अलावा पेयजल, सडक़, स्कूल भवन, स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है। गांवों में इलाज के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। एनएमडीसी अस्पताल में बीमार आदिवासियो को भर्ती करने के साथ-साथ उनकी पूरी व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की जा रही है। इसके अलावा प्रबंधन ने बताया कि ग्रामीणों की मंाग अनुसार पूरी की जाती है। बैठक के बाद मंत्री नकुलनार के लिए रवाना हुए।

 साथ में संासद दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, छबिन्द्र कर्मा, तुलिका कर्मा, ंजिला कंाग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम व अन्य पदाधिकारी व कंाग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएसपी राजेन्द्र जासवाल, एसडीओपी देवांश राठौर, किंरदुल नगर निरीक्षक डीके बरूआ अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news