दन्तेवाड़ा

आवासीय पट्टा दिलाने सीएम के नाम प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
04-Jul-2021 8:57 PM
आवासीय पट्टा दिलाने सीएम के नाम प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बचेली, 4 जुलाई। प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बचेली नगर के एक दिवसीय दौरे पर आये थे। एनएमडीसी गेस्ट हाउस में स्वागत पश्चात कांग्रेस जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीएस कुमार ने मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात कर उनसे आवासीय पट्टा दिलाने की मांग करते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंत्री कवासी लखमा को दिया गया।

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले आदिवासी एवं गैर आदिवासियों की लंबे समय से पट्टा देने की मांग की जा रही है।

   जिलाध्यक्ष जीएस कुमार ने कहा कि आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय भूमि एवं वन भूमि पर निवास करने वाले दंतेवाड़ा जिला के समस्त आदिवासी व गैर आदिवासियों को आवासीय पट्टा दिलाये जाने की मंाग करते हुए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष  पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, संतोष दुबे, सलीम रज़ा उस्मानी, फिरोज नवाब को भी अवगत कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news