दन्तेवाड़ा

बेतरतीब खड़ी ट्रकों से हादसे की आशंका, डर के साये में आवागमन करने मजबूर
06-Jul-2021 6:09 PM
बेतरतीब खड़ी ट्रकों से हादसे की आशंका, डर के साये में आवागमन करने मजबूर

कभी भी हो सकती बड़ी सडक़ दुर्घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 जुलाई।
बचेली नगर की सडक़ों पर बेतरतीब खड़ी दस चक्का वाहनों के कारण नगरवासी डर के साये में आवागमन करने को मजबूर है। एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला भवन से लेकर पुराना मार्केट पेट्रोल पंप तक मुख्य मार्ग सडक़ पर जहां-तहां सडक़ पर ट्रकें खड़ी रहती हैं, जो हादसे का सबब बन सकती है। 

किरंदुल जाने वाली मार्ग पर सुनील ढाबा के पास अंधा मोड़ होने के  सडक़ पर ट्रकें खड़ी रहती है, जिससे विपरीत दिशा से आती वाहन नहीं दिखती है हादसे की आशंका बनी रहती है। 
इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, समाचार पत्रों में भी कई बार प्रकाशित किया गया। पुलिस प्रशासन के साथ ही बीटीओए को भी इस समस्या के संबंध में बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

पहले हुई दुर्घटना में जा चुकी है जान
इन ट्रकों के कारण नगर में कई बार छोटी बड़ी दुर्घटना हो चुकी है, पूर्व में इन तेज रफ्तार ट्रकोंव बेतरतीब खड़ी ट्रकों के कारण बीएसएनल कार्यालय के पास एवं पाल दुकान के पास सडक़ दुर्घटना में दो व्यक्तियो की जान जा चुकी है। लेकिन बावजूद समस्या का सामधान नहीं मिल रहा है। मोड़ या हो या चौक जहॉ दिखती है जगह, वहां चालकों द्वारा अपने ट्रकों को पार्किंग कर दिया जाता है। चालकों द्वारा ट्रकों को भी तेज रफ्तार से सडक़ पर दौड़ाया जाता है, इतना ही नहीं मोड़ में खड़ी कर वाहन को आगे-पीछे करते है, जिसके कारण हमेशा सडक़ पर दुर्घटना होने की आशंका रहती है।

इस समस्या को देखते व बीटीओए की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा पुराना मार्केट एनएमडीसी टेंिलंग डैम के नीचे ट्रकों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई, इसके बावजूद सडक़ के दोनों ओर जहां-तहां पार्क कर दिया जाता है। साथ ही लोगों के द्वारा कुछ कहने पर ट्रक चालकों द्वारा बहस किया जाता है और उनका कहना होता है हम ट्रकों को रखेंगे कहां?

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हमने कई बार चेतावनी भी दी है सुबह ट्रकों को हटाते हैं, लेकिन शाम होते ही वापस रख दिया जाता है। हम खुद परेशान है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news