दन्तेवाड़ा

ऑनलाइन और मोहल्ला क्लासेस के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं में दिख रहा है उत्साह
07-Jul-2021 9:14 PM
ऑनलाइन और मोहल्ला क्लासेस के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं में दिख रहा है  उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 7 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरडोंगर में 10वीं एवं 12वीं के नियमित तथा संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के मीडिया एंटरटेनमेंट में कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लासेस की पढ़ाई में शामिल हो रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन लगाया गया था, और 15 महीनों से स्कूल बंद कर दिए गए थे। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई पर खराब असर ना पड़े इसलिए ऑनलाइन और मोहल्ला क्लासेस के जरिए एक नई तरह की व्यवस्था बनी और बच्चों ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम की अपनी पढ़ाई जारी रखी। आज भी बच्चों के माता-पिता की उलझन रहती है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आना कम जरूर हुए हैं लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं।

व्यवसायिक शिक्षक पांडे सर एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा बच्चों में जागरूकता लाने के लिए गली मोहल्ला के घर घर जाकर ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लासेस के लिए बच्चों को जानकारी दिया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राम गोपाल ठाकुर सर के द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस, साबुन, पानी, सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था भी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news