विचार / लेख

सबको मालूम है ओवैसी की हकीकत लेकिन...
06-Jul-2021 12:16 PM
सबको मालूम है ओवैसी की हकीकत लेकिन...

-मो. जाहिद
ओवैसी के गृह राज्य तेलंगाना में कुल 119 सीट है और वहाँ ओवैसी की एमआईएम कुल आठ सीटों पर चुनाव लड़ती है।

काहे? काहे की इसलिए कि मुस्लिम वोटों का इन 119 सीटों पर बंटवारा ना हो और उनके पसंद की सरकार तेलंगाना में बन जाए।

काँग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य सेकुलर पार्टियों को पानी पी पीकर कोसने वाले ओवैसी को तेलंगाना में इन सेकुलर पार्टी से भी गई गुजरी चन्द्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस अच्छी लगती है।

काहे? काहे की इसलिए कि टीआरएस हैदराबाद में ‘दारुस्सलाम’ के वित्तीय साम्राज्य की रक्षा करे। इसके बावजूद कि 2014 के बाद मुसलमानों के खिलाफ बने 10 से अधिक कानूनों को संसद में के.चन्द्रशेखर राव की टीआरएस ने समर्थन दिया था। फिर भी ओवैसी ना तो वहाँ उनका विरोध करते हैं और ना टीआरएस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं। 

काहे ? काहे कि वहाँ उनको हिस्सेदारी नहीं चाहिए, वहाँ उनको, उनके परिवार को, उनके वित्तीय संस्थान और उनके छोटे भाई की गुंडागर्दी की सुरक्षा चाहिए।
बाकी जहाँ जहाँ चुनाव होगा, वह हिस्सेदारी माँगेंगे और दूसरी पार्टी के समर्थकों को उनके ट्रोल सपा या काँग्रेस का दरी बिछाने वाले कहेंगे। जबकि हकीकत यह है कि तेलंगाना में आज कांग्रेस की सरकार बन जाए तो ओवैसी का खानदान कल से कांग्रेस की वहाँ दरी बिछाने लगेगा।


जैसे आज खुद ओवैसी और उनका पूरा खानदान तेलंगाना में केसीआर की दरी बिछाता है और उनकी औकात नहीं कि केसीआर के खिलाफ तेलंगाना में नौवां उम्मीदवार उतार दें। और उत्तर प्रदेश में जहाँ जुमा जुमा 4 ठो उनके सोशलमीडिया ट्रोल हैं वहाँ 100 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर रहे हैं।

काहे? काहे कि इसलिए कि हर चुनाव में एकजुट होकर एकतरफा पडऩे वाला मुसलमान वोट बिखरकर अपनी ताकत खो दे और इनकी फाइनेन्सर भाजपा जीत जाए।
दरअसल पिछले 4 साल से देखिए तो भाजपा संकुचन के दौर से गुजर रही है और उसकी यदि कहीं जीत मिली भी है तो बहुत मार्जिनल जीत है। जैसे असम में काँग्रेस को भाजपा से अधिक वोट मिले पर 100-500-1000 वोटों से भाजपा के विधायक जीते। यही बिहार में हुआ, वहाँ भाजपा गठबंधन का राजद गठबंधन से वोट का प्रतिशत 0.75 प्रतिशत अर्थात मात्र 54000 वोट अधिक था। ऐसे ही मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा में भी हुआ, ओवैसी उत्तरप्रदेश की ऐसी ही संभावना में वोट प्रतिशत का अंतर भाजपा के पक्ष में कराने के लिए 100 उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर रहे हैं। उनको अपने राज्य में तो खुद की सुरक्षा करती सरकार चाहिए पर और राज्यों में उनको भाजपा की सरकार अपनी कयादत और भागीदारी की कीमत पर चुन ली जाए तो भी चलेगी।

यह खेल है, योगीजी का बयान उसी खेल को चर्चा में लाने के लिए है वर्ना जो योगीजी मायावती पर दो शब्द खर्च नहीं करते वह ओवैसी पर क्यों कर रहे हैं ? अपने गृह प्रदेश की मात्र 8 सीटों पर चुनाव लडऩे वाले को बड़ा नेता बता रहे हैं। दरअसल ओवैसी जमीन पर काम ना करके एक राजनैतिक ब्लैकमेलर की तरह सेकुलर पार्टी को ब्लैकमेल कर रहे हैं कि मुझसे गठबंधन करो नहीं तो मैं मुस्लिम वोट बिखेर दूंगा।

सेकुलर पार्टी उनके साथ गठबंधन करके भाजपा के इस आरोप को लगाने का मौका नहीं देना चाहती कि वह इस्लामिक स्टेट की सोच वालों के साथ खड़े हैं। मुसलमान सब समझ रहा है, उसको कयादत भागीदारी के चोचले में फंसाकर भाजपा को मदद करते ओवैसी की असलियत पता है। और वह इससे भी वाकिफ है कि शेष सेकुलर पार्टियाँ भी मुसलमानों को भागीदारी देती ही रही हैं। जिसे ओवैसी भागीदारी नहीं मानते, काहे? काहे कि इसलिए कि जो ओवैसी का समर्थक नहीं वह इनकी नजर में मुसलमान नहीं मुनाफिक है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news