बेमेतरा

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक
05-Mar-2022 8:14 PM
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु देष के समस्त नागरिकों हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक मत की शक्ति’ शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी से 15 मार्च 22 तक किया जा रहा है।

इस संबंध में गत दिवस जिले के महाविद्यालयों एवं आईटीआई में नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई तथा 3 मार्च 22 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत सचिवों की बैठक में भी प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी,  विलास भोसकर संदीपान एवं जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी के निर्देशन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विश्वास राव मस्के ने महाविद्यालयीन एवं आईटीआई के छात्र, छात्राओं एवं अन्य मतदाताओं को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी तथा कार्ययोजना तैयार कर मतदाताओं का पंजीकरण कराकर निर्वाचन कार्यालय को संख्यात्मक जानकारी भेजने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 5 श्रेणियों में आयोजित है जिसमें प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता एवं वीडियो निर्माण प्रतियोगिता शामिल हैै। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु वेबसाईट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्ते दिये गये है। विजेताओं को रोमांचक नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के मतदाता भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार हेतु स्टीकर, पाम्पलेट आदि का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news