बेमेतरा

कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई विटामिन-ए की दवा
06-Mar-2022 3:21 PM
कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई  विटामिन-ए की दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च।
शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ कल कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा के वार्ड नम्बर 2 विद्यानगर मे बेबी लक्ष्मी को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी, द्वारा उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 4 मार्च से 8 अप्रैल  तक चलाया जायेगा। जिसमें जिले के 6 माह से 5 वर्ष के कुल 75359 बच्चों को आयरन सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 69643 बच्चों को विटामिन-ए सिरप की खुराक जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी।

अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायें नि:शुल्क प्रदाय की जावेगी।

कोविड 19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह अभियान का आयोजन कोविड रोकथाम व्यवहार संबंधी नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह के आयोजन हेतु दिशा निर्देशों को पृथक-पृथक से अवगत कराते हुए जानकारी दी।

शिशु संरक्षण माह में आयोजित सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों को सावधानीपूर्वक टीकाकरण सत्र का आयोजन करने योजना बनाई जा रही है। टीकाकरण सत्र में अधिकतम 10 से 15 लाभार्थी उपस्थित रहेगें। शिशु संरक्षण माह के दौरान लाभार्थियों को अलग-अलग समय (टाइम स्लॉट) पर बुलाया जायेगा, प्रत्येक टाइम स्लॉट एक घंटे का होगा एवं एक स्लॉट में अधिकतम 10 लाभार्थी सम्मिलित होगें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news