बेमेतरा

हाईस्कूल परीक्षा डीईओ ने किया केन्द्रों को निरीक्षण
06-Mar-2022 6:46 PM
हाईस्कूल परीक्षा डीईओ ने किया केन्द्रों को निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 5 मार्च  को विषय अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित हुआ। आज कुल 195 हाईस्कूल केन्द्र में परीक्षा आयोजित हुआ। कक्षा 10वी में कुल पंजीकृत 14292 विद्यार्थी है। जिसमें 14182 में 13336 प्रविष्ट एवं 846 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रो का सघन निरीक्षण किया गया। नीलिमा राबिन्स छ.ग माध्यमिक षिक्षा मण्डल सदस्य द्वारा परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. गाडाडीह व गोडमर्रा का निरीक्षण किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा कन्या बेमेतरा, बा. बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र चंदनू, मऊ, बालसमुंद, बावामोहतरा, छीतापार, हाई स्कूल तुमा का निरीक्षण किया गया।

तहसीलदार खम्हरिया द्वारा डंगनिया, घिवरी, कारेसरा का निरीक्षण किया गया। विकासखंड षिक्षा अधिकारी नवागढ द्वारा परीक्षा केन्द्र नांदल, अंधियारखोर, जय हिन्द पब्लिक अंधियारखोर, तोरा बाघुल, बा. नवागढ़ का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला द्वारा परीक्षा केन्द्र सोढ़, परपोडा, मोहभठ्ठा, कोदवा, देवरबीजा, सरस्वती शिशु मंदिर देवरबीजा, सल्धा, भेडनी का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साजा परीक्षा केन्द्र बेलतरा, बेलगांव, चिल्फी का निरीक्षण किय गया। परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news