बेमेतरा

खुरसबोड़ में 37 लाख खर्च, फिर भी नलों में नहीं आ रहा पानी
07-Mar-2022 4:15 PM
खुरसबोड़ में 37 लाख खर्च, फिर भी नलों में नहीं आ रहा पानी

गांव के 200 से अधिक नल कनेक्शन से टोटी गायब

आशीष मिश्रा

बेमेतरा, 7 मार्च। साजा विधानसभा के गांवो से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। आलम यह है कि कार्य पूर्ण हो चुके 90 प्रतिशत गांवो में पानी नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। जहां तकनीकी खामी, घटिया वर्क और अनुभवहीन लोगों से काम लेने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मामला साजा विधानसभा के ग्राम खुरसबोड़ का है, जहां योजना अंतर्गत बीते 5 महीने से काम बंद पड़ा है। नतीजतन ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। नलों में पानी नहीं आ रहा है। सरपंच प्रतिनिधि लेखराम साहू ने बताया कि घरों में नल कनेक्शन हुए करीब 5 माह हो चुके हैं, बावजूद अब तक ग्रामीणों को जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इस सम्बंध में रोजाना ठेकेदार और विभाग के इंजीनियर महोबिया को फोन लगाने के बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है।

5 माह पूर्व टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन लीकेज को नहीं सुधारा
‘छत्तीसगढ़’  संवादाता की पड़ताल में ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। करीब 5 माह पूर्व टेस्टिंग के दौरान कई जगहों से पाइप लाइन लीकेज मिली। जिसकी आज तक मरम्मत नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सतनामी पारा, आबादी पारा समेत चार स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है। एक स्थान पर लीकेज को सुधारने गड्ढा खोदा गया था, लेकिन दो दिन में उसी स्थान पर फिर से लीकेज हो गया।

वहीं कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान का कहना है कि विभाग से योजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हुए गांवों की जानकारी मंगाई जाएगी। जहां कार्य पूर्णता की जांच कराई जाएगी। कार्य पूर्ण हुए गांवो में जलापूर्ति नहीं होने के कारणों का पता लगाने पीएचई विभाग की टीम को भेजकर रिपोर्ट तलब की जाएगी। यदि गड़बड़ी मिलती है तो ठेकेदार की अमानत और बिलिंग की राशि को रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विभागीय जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

नलों से टोटी गायब
उल्लेखनीय है कि कार्य पूर्ण होने में 5 महीने बाद भी गांव के एक भी हितग्राही के नल कनेक्शन में टोटी नही लगाई गई है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया ठेकेदार ने गांव में 200 से अधिक नल कनेक्शन करने का दावा किया है। जिसकी पुष्टि पंचायत नही करती, क्योकि अब तक हितग्राहियों की सूची नही सौपी गई है। वही ठेकेदार या उसके कर्मियों ने कनेक्शन की वास्तविक संख्या के लिए भौतिक सत्यापन भी नही कराया है।

सरपंच को नहीं दी गई पूर्णता की जानकारी
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य पूर्णता को लेकर ठेकेदार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही इससे सम्बंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर लिए गए हैं। कार्य शुरू करने के समय अंग्रेजी में लिखे कुछ दस्तावेजो में हस्ताक्षर लिए थे। वहीं वर्क आर्डर की प्रति आज तक नहीं सौपी गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम खुरसबोड़ में रेट्रोफिटिंग वर्क के लिए थानखम्हरिया के प्रतीक अग्रवाल को 10 मई को वर्क आर्डर जारी हुआ। कार्य की लागत 31 लाख थी, लेकिन एसओआर से 19 प्रतिशत अधिक दर पर कार्य का ठेका देने के कारण लागत बढक़र 37 लाख रुपए हो गई।

गर्मी में गंभीर जल संकट का साकरना पड़ेगा सामना
ग्रामीण जगत राम साहू, आत्माराम वर्मा, दसरू वर्मा, सुरेंद्र साहू ने बताया कि योजना में लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । नल कनेक्शन होने से लोगों को पर्याप्त जलापूर्ति की उम्मीद थी, लेकिन गांव में योजना में हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । नल जल योजना की पुरानी पानी की टंकी से जल जीवन मिशन के हितग्राहियों को जलापूर्ति शुरू की गई थी, जो पाइप लाइन लीकेज के कारण ठप पड़ी है । फिलहाल में जलापूर्ति के लिए प्राइवेट बोर पंप पर निर्भर है । ग्रीष्म ऋतु के पहले समस्या का निराकरण नहीं होने पर गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा ।

फील्ड इंजीनियर नदारद, नियुक्ति कागजों तक सीमित
कार्य की निगरानी के लिए अनुभवी इंजीनियर को फील्ड पर रहना जरूरी है। जिसका अनुभव 2 साल का होना चाहिए। पड़ताल में ग्राम खुरसबोड़ में तकनीकी जानकर की अनुपस्थिति में योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार समेत अन्य कार्य पूर्ण किए जाने की पुष्टि हुई है। ठेकेदार को साइट पर इंजीनियर रखना जरूरी है। जिसका प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना होता है। यह सारी कार्रवाई सिर्फ दस्तावेजो तक सीमित होती है।

अनुभवहीन लोगों से ले रहे काम, तय मानकों को किया दरकिनार
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के 689गांव में पानी टंकी का निर्माण पाइप लाइन का विस्तार समेत अन्य कार्य होने हैं। हर साइट पर एक तकनीकी जानकर की नियुक्ति की जरूरी है। ठेकेदार यहां भी खेल कर रहे हैं। पढ़े लिखे इंजीनियर के स्थान पर कम वेतन देकर अनुभवहीन लोगो से काम लिया जा रहा है । जिससे कार्य की गुणवत्ता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news