बेमेतरा

नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
09-Mar-2022 2:34 PM
नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

बेमेतरा, 9 मार्च ।  जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष के दिशा निर्देश व सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले, डॉ कुंदन लाल स्वर्णकार के मार्गदर्शन में मंगलवार को बालको मेडिकल सेंटर के सहयोग से जिला चकित्सालय बेमेतरा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 32 मरीजों का पंजीयन कर जांच एवं परामर्श दिया गया। इन मरीजों में 4 लोगों का पेप स्मियर, 2 का साइटोलॉजी, एक मरीज का एफ.एन.ए.सी. जांच कैम्प में ही किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर के एक ब्रेस्ट कैंसर का एक और ओरल कैंसर का 3 मरीज जांच में पाया गया। इसके साथ ही 12 लोग सस्पेक्टेड पाया गया जिनको आगे और जांच के लिए हायर सेंटर भेजा गया। शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नूपुर प्रिया, डॉ धीरज कुमार वर्मा के टीम,के साथ जिला चिकित्सालय के डॉ कुंदन लाल स्वर्णकार, डॉ पी पी प्रधान, डॉ नितेश चौबे, मेट्रन देवजानी शिवारे, आरती दत्ता आदि उपस्थित रहे।

इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर आयोजित होने पर बेमेतरा जिले के मरीजों को समय व धन की बचत के साथ उच्च स्तर के जांच परामर्श का लाभ मिलना शुरू हो गया है उक्त शिविर में आए मरीज व उनके परिजन पूरा संतुष्ट नजर आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news