बेमेतरा

70 लाख से बनेगी सडक़ें, भवन के लिए 2.50 लाख की घोषणा
14-Mar-2022 3:11 PM
70 लाख से बनेगी सडक़ें, भवन के लिए 2.50 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 मार्च।
ग्राम हरदी में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजनाअंतर्गत पंचायत भवन आंगनबाड़ी भवन पहुंच मार्ग लागत 50 लाख रुपए का लोकापर्ण सहित मुख्य मार्ग से मिडिल स्कूल बस्ती पहुंच मार्ग लागत 20 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐ विधायक ने कहा की आज बड़ा हर्ष का विषय है,ग्राम हरदी विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ा है,विभिन्न विकास कार्यों का आज लोकार्पण सहित भूमिपूजन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, राज्य में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं, कोरोना काल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही है,किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्धि हुई है छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे है।

बेमेतरा विधानसभा में गांव-गांव तक सडक़ संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सडक़ और पुलों के कामों में तेजी आई है, इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कालेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केंद्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना प्रारंभ की गई है।

जिसके फल स्वरूप आज हरदी में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजनाअंतर्गत पंचायत भवन,आंगनबाड़ी भवन पहुंच मार्ग लागत 50 लाख रुपए का लोकापर्ण सहित मुख्य मार्ग से मिडिल स्कूल,बस्ती पहुंच मार्ग लागत 20 लाख रुपए की घोषणा कीया।
इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा, रामेश्वर देवांगन ,भुनेश्वरी पोषण वर्मा, हर्शलाता वर्मा,अरुण डागा, चंद्रविजय धीवर,नेतराम निषाद,भीखम साहू, भारतभूषण साहू,पूजा टीकहरिहा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news