बलौदा बाजार

नप टुण्ड्रा में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित
23-Apr-2022 3:52 PM
नप टुण्ड्रा में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

कसडोल, 23 अप्रैल। कसडोल विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के नगर पंचायत टुण्ड्रा में अध्यक्ष गीताराम पटेल के विरुद्ध लाया गया, अविश्वास प्रस्ताव 3 के विरुद्ध 12 मतों से पारित हो गया है।
बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता जिनका देवांगन समाज में भी पैठ है। जो नगर पंचायत आम चुनाव में दम खम के साथ विजय प्राप्त किया था, किंतु पारित अविश्वास जिसमें निर्वासित अध्यक्ष द्वारका देवांगन में कांग्रेस पार्षदों की गुटबाजी का परिणाम बताया है। द्वारका देवांगन का साफ कहना था यदि जिम्मेदार नेता चाहते तो अध्यक्ष पद बचाया जा सकता था।

यही हाल आज नगर पंचायत टुण्ड्रा के वरिष्ठ दमदार नेता जो पटेल (मरार) समाज में प्रतिष्ठा है, गीता राम पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्ड्रा के विरुद्ध लाया गया, अविश्वास प्रस्ताव 3 के विरुद्ध 12 मतों से पारित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 11 पार्षदों का गुट जिसमें कांग्रेस भाजपा शामिल थे, लामबंद होकर कलेक्टर बलौदाबाजार को विधिवत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसके निर्देश पर  22 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कसडोल अनुपम तिवारी द्वारा बैठक आहूत किया गया। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 मत तथा विपक्ष में मात्र 3 मत पड़े। गौरतलब हो की नगर पंचायत में कुल 15 पार्षद बैठक में उपस्थित थे। मतदान पश्चात रिजल्ट की घोषणा करते हुए पीठासीन अनुपम तिवारी में अध्यक्ष पद रिक्त होने की घोषणा कर दी।

नगर पंचायत बिलाईगढ़ तथा टुंडरा में कांग्रेस अध्यक्ष का निकलना निश्चित ही कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिसमें सेंध मारकर दोनों जगहों पर भाजपाइयों में बाजी फिलहाल मार लिया है। कांग्रेस की गुटबाजी का खामियाजा निश्चित ही आगामी विधानसभा में भुगतना पड़ सकता है। यदि वक्त के पहले इसका निदान न हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news