बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा : 82 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी
13-Jun-2024 7:15 PM
बलौदाबाजार हिंसा : 82 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जून।
  बलौदाबाजार हिंसा के बाद अब दिनचर्या पटरी पर लौटने लगी है। अब तक 82 लोग गिरफ्तार किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। हिंसा के बाद हफ्ते भर के लिए सोलह जून तक  धारा 144 लागू की गई है। तकरीबन सभी दुकानें खुल गई हैं। 

बलौदाबाजार जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया है। दोनों ने ही कल रात से ही क्षतिग्रस्त भवनों के पुनर्निर्माण कार्य के निगरानी शुरू कर दी है। बलौदाबाजार फिर कहीं बवाल बाजार न बन जाए इसलिए अफसरों को सबसे पहले बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा।

आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। 82 लोग गिरफ्तार किए हैं। टीम अभी आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। वहीं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों ने भी उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज कराई, कहा कि हमारे वाहन जला दिए।

चेंबर ने नगर बंद का फैसला लिया वापस 
कलेक्टर एसपी कार्यालय में हिंसा व बस स्टैंड के व्यापारियों से मारपीट के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को नगर बंद का आवाहन किया था। मगर प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद फैसला वापस ले लिया है। 

अध्यक्ष जुगल भट्टर ने बताया कि प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद नगर बंद वापस ले लिया है। 

धरपकड़ शुरू
उपद्रवों की पुलिस निशानदेही कर रही है। ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग को देखकर भगदड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाकर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के अनुसार अब तक करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया है। और पूछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उपद्रव करने वाले पदाधिकारी के नाम जारी किए
उपद्रव करने वाले संगठन के पदाधिकारी के नाम जारी किए हैं। पुलिस के अनुसार आयोजनकर्ता किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर अध्यक्ष, दीपक धृतलहरे प्रगतिशील सतनामी समाज अध्यक्ष, मोहन बंजारे सतनामी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष, सुशील बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ, जितेंद्र नवरंगे, सतनाम सेवा समिति जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश खुटे सतनामी समाज वरिष्ठ भुनेश्वर डहरिया, दिनेश चतुर्वेदी भीम रेजीमेंट प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news