बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष-संभागाध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार
16-Jun-2024 7:03 PM
बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष-संभागाध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 16 जून। 
बलौदाबाजार हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कुछ लोग भीम आर्मी रेजीमेंट भीम क्रांतिवीर संगठनों के बड़े नेता हैं। भीम रेजीमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे और प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बाद जीवराखन जगदलपुर में छुपा था। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वह जगदलपुर से विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में था। भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को रायपुर के महादेव घाट में छापामारी कर पकड़ा गया है। बलौदाबाजार के हिंसक घटनाओं में इनकी बड़ी भूमिका थी।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
उमेश सोनवानी, जीवराखन बांधे, उमेश भारती, विकास गायकवाड़, प्रीतम दास,महंत, कुमार महेश्वरी शिवम सोनवानी और विवेक जोशी शामिल हैं।

उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने वाले संदेश अब भी हो रहे हैं पोस्ट
कलेक्टरेट परिसर में हुई हिंसा और आगजनी के बाद सोशल मीडिया को लेकर जिला मुख्यालय अब जाकर सतर्कता बरत रही है। शनिवार को सोशल मीडिया निगरानी समिति गठित कर दी गई है, जो अलग से सेल बनाकर अफवाह एवं  संदिग्धों के सोशल मीडिया में भेजे जा रहे संदेशों पर पैनी नजर रखते हुए ऐसे तत्वों की पहचान में जुट भी गई है। जिन्होंने कलेक्टरेट परिसर की हिंसा को हवा दी थी।

जिले के थाना अध्यक्षों को अपने इलाके की गतिविधियों पर भी अपनी नजर रखने को कहा गया है। हिंसा को अंजाम देने वाले कई लोगों लोग भी सोशल मीडिया में सक्रिय भूमिका में है और वह उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने वाले संदेश अभी भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
 
इधर कलेक्टर दीपक सोनी ने यह भी कहा है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी संदिग्ध पोस्ट हो तो इसकी सूचना नजदीकी थाने में जरूर दें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सोशल मीडिया की अनदेखी भारी पड़ी
हिंसा के दौरान पुलिस हर जगह कमजोर और पिटती नजर आ रही थी। फॉरेंसिक टीम की जांच में हिंसक के कई कारण भी सामने आए थे, जिनमें प्रमुख रूप से दो कारण सामने आए थे-वह यह भी की प्रदर्शन की घोषणा के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया में चल रहे भडक़ाऊ संदेशों पर नजर नहीं रखी।

यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी रेजीमेंट भीम क्रांति संगठन से जुड़े लोग जाति धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वाले पोस्ट शेयर करते रहे, वहीं दूसरी बात सामने आई वह थी कि प्रदर्शन वाले दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में वाहन बाहर से शहर की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, मगर किसी भी वाहन की जांच नहीं की गई। अगर जांच की गई होती तो कलेक्टर परिसर तक सैकड़ों लाठियां बोरियों में भारी पत्थर और पेट्रोल बम नहीं पहुंच पाते।

यह टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी
इस समिति में संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार निधि नाग सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी सुमित कुमार मेरावी सहायक सूचना अधिकार जनसंपर्क रितेश चक्रधारी सदस्य होंगे। उक्त समिति सोशल मीडिया में नकारात्मक पोस्ट पर निगरानी रखेगी।

कलेक्टर-एसपी ने ली निकायों की बैठक
जिला मुख्यालय में हुई हिंसा के बाद जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं नगरी निकायों के जनप्रतिनिधि सहित सीएमओ की बैठक ली। बैठक में नगर पालिका में लागू धारा 144 सहित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9479190629 साझा किया गया

निकायों को सीसीटीवी कैमरे लगाने कहा
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहे इस पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना के मुख्य आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए सभी का सहयोग जरूरी है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है भडक़ाऊ वापत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। घटना की जांच में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कैमरे अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।

कैमरों के सीडीआर जमा करने निर्देश
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक शनिवार को ही पेट्रोल पंप संचालकों के साथ भी बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। बैठक में किसी भी व्यक्ति को खुले में पेट्रोल देने से मना किया गया है। यदि कोई पेट्रोल पंप संचालक ऐसे करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही अच्छी गुणवत्ता वाली सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश संचालकों को दिए हैं। जिसमें नाइट विजन 3 महीने का डाटा संग्रहण शामिल है।

संचालकों को बताया गया कि कुछ भी ऐसे संदेही बदमाश तत्व मिले तो उनकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में अवश्य दें। बैठक में एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि आप सभी 9 एवं 10 जून की सीडीआर अनिवार्य रूप से पुलिस के पास जमा कर दें। लगभग सभी पंप संचालकों ने हमें सीडीआर दिया है फिर भी जो लोग बचे हैं वह अभी तत्काल जमा कर दें। ताकि फुटेज की मदद आरोपियों की शिनाखत होने की मदद मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news