बलौदा बाजार

हाथियों की मौजूदगी, गाँवों में अलर्ट
16-Jun-2024 2:33 PM
हाथियों की मौजूदगी, गाँवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 16 जून। 
वनमंडल बलौदाबाजार अंतर्गत बार नवापारा अभ्यारण्य, वन विकास निगम क्षेत्र एवं देवपुर परिक्षेत्र के जंगलों में 2 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं। इसी प्रकार एक दंतैल हाथी अर्जुनी के जंगलों में विचरण कर रहा है जो कि महासमुंद के जंगल से आया हुआ है। इस प्रकार अलग-अलग परिक्षेत्र में कुल 3 हाथी विचरणरत हैं।

जंगल में हाथी की मौजूदगी से वन विभाग ने कई गाँवों में अलर्ट जारी कर दिया है। बारनवापारा अभ्यारण्य में विचरणरत हाथी एमई-3 तथा 01 नग छोटा दंतैल हाथी जो कि गुरुवार से महासमुंद एवं गोमरदा अभ्यारण्य से आया हुआ है। विभाग ने परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी, रामपुर, पकरीद,अकलतरा,कोठारी, सैहाभाठा, पाड़ादाह, दोंद में अलर्ट जारी किया गया है। गाँव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही वन विभाग लगातार हाथी को ट्रैक कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news