बलौदा बाजार

बरसात से पहले अप्रारंभ निर्माण कार्य शुरू कराएं-प्रभारी सचिव
13-Jun-2024 7:09 PM
बरसात से पहले अप्रारंभ निर्माण कार्य शुरू कराएं-प्रभारी सचिव

बलौदाबाजार, 13 जून।  शिक्षा विभाग के  सचिव एवं  जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के  सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक  ली। 

उन्होंने  कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में संचालित सभी कार्यालयों का सामान्य रुप से संचालन तथा सभी कर्मचारियों की उपस्थिति  सुनिश्चित करते हुए लोगों के सुविधाओ का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय  योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और बरसात से पहले  सभी अप्रारंभ निर्माण कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। 

प्रभारी सचिव ने लोक  निर्माण तथा आरईएस के अधिकारियों से कहा कि अब तक जो भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उसे बारिश से पहले शुरू कर दें ताकि बरसात में भी काम प्रभावित न हो। उन्होंने बरसात के समय होने वाली मौसमी बीमारियों पर नियन्त्रण हेतु आवश्यक तैयारी एव दवाई इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।

 इसके साथ ही आयुष्मान योजना के तहत दावों के निराकरण
 एव भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने सभी एस डीएम को भी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अगले 18जून को होने वाले शाला प्रवेश उत्सव की जानकारी लेते हुए आवश्यक  तैयारी करने, मध्यान्ह भोजन का सुचारु संचालन तथा पाठ्य पुस्तक वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शाला विकास समिति का भी गठन करने के निर्देश दिए। 

प्रभारी सचिव ने  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से  जिले में 
कुपोषण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कुपोषण में कमी लाने हेतु शासन की योजनाओं के  तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पोषण पुनर्वास केंद्र की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में चल रहे कार्यों की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से लेकर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मल्टी विलेज स्कीम अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में नल जल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ सीजन में खाद एवं बीज का भण्डारण तथा वितरण की जानकारी लेते हुए खाद - बीज का तेजी से उठाव कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में डीईएफओ मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते सहित सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news