बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144
17-Jun-2024 7:14 PM
बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144

हालात पर नजर, विवादित पोस्ट की चौकसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जून। बलौदाबाजार में भडक़ी हिंसा की आग की लपटें अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई हैं। इसके जरिए एक बार फिर लोगों के दिल दिमाग में शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी टीम बना दी है। इसके तहत अलग-अलग सेल बनाकर न केवल पोस्ट बल्कि सभी कमेंट्स पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं बलौदाबाजार शहर में धारा 144 को रविवार शाम 4 बजे से 20 जून तक बढ़ाने का कलेक्टर ने आदेश जारी किया।

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में सोमवार को कलेक्टरेट में आगजनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। उत्पात में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जा रही है।

टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में दे रहे दबिश

सोमवार 10 जून को को विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा पुलिस बल के साथ झूमाझपकी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाडिय़ों में आग लगा दी गई।

संयुक्त कार्यालय में भी तोडफ़़ोड़ करते हुए आग लगा दी गई। इस दौरान प्रदर्शन में आए लोगों द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी 85 मोटरसाइकिल व 20 से अधिक चार पहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे अनेक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटे आई।

 प्रदर्शन में तोडफ़ोड़ करने वाले एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है। प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर तोडफ़ोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए वाहन एव संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 वीडियो फोटो सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार बलौदाबाजार में तोडफ़़ोड़ एवं आगजनी  की घटना को अंजाम देने वाले 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंसा भडक़ने पर अब तक 9 एफआईआर, 132 गिरफ्तार

जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बलौदाबाजार  में घटित तोडफ़ोड़ आगजनी के मामले में किया गया विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा उपद्रव्य तत्वों के छिपाने के ठिकानों में लगातार दबी देकर लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई लगातार जारी है।

अब तक बलौदाबाजार में तोडफ़ोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं शनिवार की वीडियो फोटो सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांति वीर संगठनों से है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news