बलौदा बाजार

दस्तावेज पुनर्निर्माण एवं पीडि़त राहत समिति का गठन
16-Jun-2024 10:03 PM
दस्तावेज पुनर्निर्माण एवं पीडि़त राहत समिति का गठन

बलौदाबाजार, 16 जून। दस जून को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हुई घटना के कारण हुई दस्तावेज क्षति का आंकलन कर दस्तावेज का पुनर्निर्माण करने दस्तावेज पुनर्निर्माण समिति एवं कार्यालय परिसर में हुई घटना के शिकार व्यक्तियों के लिए मनोचिकित्सा काउंसलिंग एवं यथोचित उपचार सहायता एवं क्षतिपूर्ति का आंकलन करने हेतु पीडि़त राहत समिति का गठन किया गया है।

गठन संबधी आदेश कलेक्टर दीपक सोनी ने जारी किया है। दस्तावेज पुनर्निर्माण समिति संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हुई घटना के कारण हुई दस्तावेजी क्षति का आंकलन कर दस्तावेज का पुनर्निर्माण कर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

उक्त समिति में रामरतन दुबे, डिप्टी कलेक्टर, उप संचालक, खनिज प्रसाधन,जिला आबकारी अधिकारी,जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पेखन टोण्ड्रे, अधीक्षक भू अभिलेख शामिल हंै।

इसी तरह कार्यालय परिसर में हुई घटना के शिकार व्यक्तियों के लिए मनोचिकित्सा काउंसलिंग एवं यथोचित उपचार सहायता एवं क्षतिपूर्ति का आकलन करने हेतु पीडि़त राहत समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला आयुर्वेद अधिकारी, उप संचालक, समाज कल्याण शामिल है। उक्त समिति घटना से प्रभावित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news