सरगुजा

प्रतापगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव
20-Jun-2022 8:04 PM
प्रतापगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 20 जून।
शा.उ.मा.विद्यालय प्रतापगढ़ में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष शैलेश बाबा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि शैलेश बाबा द्वारा कक्षा 1ली, 6वीं व 9वीं में प्रवेश लेने वाले बालक/बालिकाओं को तिलक लगाकर व पाठ्यपुस्तक वितरित कर शाला में स्वागत किया गया।

शैलेश बाबा ने गणमान्य नागरिकों,  जनप्रतिनिधियों,पालकों, शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शाला में पूरे अनुशासन में रहकर ही बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें व शिक्षक भी अपना 100 प्रतिशत योगदान बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में देवें।

इस अवसर पर एसएमडीसी के अध्यक्ष विजय गोयल व प्रतापगढ़ की सरपंच कमलाबाई ने भी बच्चों को गणवेश वितरित कर बच्चों का शाला में प्रथम दिवस उनका मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया।

सरपंच द्वारा बच्चों के लिए खीर पूड़ी की व्यवस्था की गई थी। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक, पालक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों के साथ बालक/बालिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में चलता व प्रतापगढ़ संकुल के संकुल समन्वयक जगन बिशी व सभी स्कूलों के शिक्षकों का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनुप्रेमा मेडम व आभार प्रदर्शन प्राचार्य डी एस सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news