बेमेतरा

सडक़ खोदकर छह दिनों से सुधार जा रहा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन
14-Sep-2022 8:01 PM
सडक़ खोदकर छह दिनों से सुधार जा रहा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन

एक माह पूर्व भी हुआ था लीकेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 सितंबर। स्थानीय रेस्ट हाउस के सामने बने पानी टंकी में जलभराव के लिए जुड़े पाइप लाइन बीते छह दिनों से क्षतिग्रस्त हो चुका है , जिसके कारण टंकी में पानी भरने और पानी टंकी से जलापूर्ति का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

जानकारी हो कि शहर में रेस्ट हाउस के पास कलेक्टर निवास के सामने पाइप लाइन में हुए लीकेज को बीते छह दिनों से दुरुस्त नही किया जा सका है।

कलेक्टर निवास के पास लगाए गए पावर पम्प से सप्लाई कर पानी टंकी में चढ़ाने के लिए करीब 100 मीटर का पाइप लाइन है , जिसमे लीकेज होने के बाद सडक़ खोदकर पांच दिनों से दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

चूंुिक ाइप करीब 30 साल पुराना है , जिसके कारण पाइप पूरा कंडम हो चुका है। पाइप को एक स्थान से सुधारने के बाद दूसरे जगह से पानी निकलने लगता है। इस स्थिति में सुधार का काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। उक्त मौके पर आज से करीब एक माह पूर्व भी पाइप लाइन में हुए लीकेज को बंद किया गया था , जिसके बाद  दूसरी दफा फिर सुधार की नौंबत आ गई। बार-बार पाइप लीकेज होने की वजह से संबंधित इलाके के नागरिको को पेयजल सप्लाई नही होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

सिटी कोतवाली के आस-पास के रहवासी हैं निर्भर

पुराने पानी टंकी से पहले मोहभठ्ठा रोड , पुराना अस्पताल , शांति विहार कॉलोनी व आस-पास के इलाके में पेयजल आपूर्ति किया जाता था, पर मीठा पानी की सप्लाई प्रारंभ होने के बाद भी पुराना सप्लाई जारी रखा गया है , जिस पर सबसे अधिक निर्भरता सिटी कोतवाली परिसर व आस-पास के नागरिकों को अधिक रहता है। पिछले पाँच दिनों से संबंधितों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news