मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज और चौघड़ा को हॉल्ट स्टेशन बनाने की मांग
02-Dec-2022 4:14 PM
चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज और चौघड़ा को हॉल्ट स्टेशन बनाने की मांग

भाजपा नेता ने रेल महाप्रबंधक सहित केंद्रीय रेलमंत्री को भेजा मांग-पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 दिसम्बर।
भारतीय जनता पार्टी कोरिया जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव ने रेल महाप्रबंधक दपू मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिखकर चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का स्टॉपेज पूर्व की भांति मनेंद्रगढ़ में किए जाने तथा इसके समीप ग्राम चौघड़ा को हॉल्ट स्टेशन बनाए जाने की मांग की है।
तत्संबंध में भाजपा नेता लखन श्रीवास्तव ने कहा कि मनेंद्रगढ़ से अनूपपुर के मध्य मनेंद्रगढ़ एक प्रमुख स्टेशन व व्यापारिक केंद्र है, जहां इस लाइन पर वर्ष 1930 से ट्रेन का आवागमन प्रारंभ होने के पश्चात से लगातार इस मार्ग पर चलने वाली गाडिय़ों का स्टॉपेज रहा है। वहीं यात्री तथा व्यापारिक माल लदान से रेलवे विभाग को करोड़ों रूपए की आय प्राप्त होती रही है। उन्होंने कहा कि रेल परिचालन से इस अंचल में यात्रियों को निरंतर रेल सुविधा का लाभ मिलता रहा है, लेकिन रेल विस्तार के नाम पर पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से पहले तो चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया और जब रेल परिचालन आरंभ हुआ तो उसका स्टॉपेज प्रमुख स्टेशन और व्यापारिक नगर मनेंद्रगढ़ में नहीं किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य चल रही इस रेल को मात्र मनेंद्रगढ़ में न रोके जाने का कोई उचित व पर्याप्त कारण दिखाई नहीं देता। इसे या तो रेल प्रशासन का सौतेलापन कहें या फिर किसी व्यक्तिगत विद्वेष की भवना के अधीन उक्त ट्रेन का स्टॉपेज टाला जा रहा है। यहां से लगे कॉलरी क्षेत्र और मनेंद्रगढ़ नगर में देश के प्राय: सभी प्रांतों के लोग निवास करते हैं, लेकिन यहां से दिन में चलने वाली चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य ट्रेन का स्टॉेज नहीं होने से यात्री अनूपपुर पहुंचकर दूरगामी ट्रेन पकड़ पाने में असमर्थ हैं। यह व्यवस्था इस क्षेत्र के लोगों को रेल विभाग द्वारा किसी सजा से कम नहीं है।
इसके अलावा भाजपा नेता श्रीवास्तव ने कहा कि पहले भी इस क्षेत्र को राजधानी रायपुर से सीधे रेल मार्ग से जोड़े जाने की मांग की जाती रही है। अंबिकापुर से सीधे दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन मात्र 5 किलोमीटर दूर बौरीडांड़ स्टेशन होकर निकल जा रही है, जिसे पकडऩे के लिए यात्रियों को अनेक कठिनाईयों के बीच बिजुरी स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ रही है, जिसके लिए यात्रियों को भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। 
उन्होंने विकल्प सुझाया कि अंबिकापुर-बिजुरी के मध्य मनेंद्रगढ़ के समीप ही स्थित ग्राम चौघड़ा में हॉल्ट स्टेशन बनाकर यात्रियों की कठिनाईयों को कम किया जा सकता है। साथ ही चिरमिरी से बिलासपुर के मध्य चलने वाली रात्रिकालीन ट्रेन को राजधानी रायपुर से जोड़ते हुए दुर्ग स्टेशन तक विस्तारित किया जा सकता है।
भाजपा नेता ने कहा कि मनेंद्रगढ़ नगर की आबादी 40 हजार से अधिक है तथा अब तो मनेंद्रगढ़ नगर जिला मुख्यालय घोषित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में मनेंद्रगढ़ को राजधानी से जोड़ा जाना व चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का तत्काल स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में किया जाना आवश्यक है। 
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा यहां की उपेक्षा से क्षेत्रवासी क्षुब्ध और आक्रोशित हैं। इसे रेलवे प्रशासन का पक्षपातपूर्ण निर्णय बताया जा रहा है।  केंद्र सरकार द्वारा भी क्षेत्र की आवश्यकता और रेल यात्रियों को रेल सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से नागपुर-पाराडोल-चिरमिरी लिंक लाइन का सर्वे भी कराया गया तथा रेल बजट में इस पर होने वाले व्यय को केंद्र और राज्य सरकार को आधा-आधा वहन करने की सहमति व स्वीकृति बनी। उपरोक्त नई रेल लाइन का भूमि पूजन भी पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा उनके कोरबा प्रवास के दौरान ऑनलाइन व वर्चुअल किया गया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा व्यय की स्वीकृति देने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार अपने हिस्से की राशि का आवंटन न कर कार्य को विलंबित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में विकल्प के रूप में मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम चौघड़ा काला कटिंग में हॉल्ट स्टॉपेज के रूप में विकसित करके अंबिकापुर से आने वाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज देकर इस क्षेत्र को रेल परिचालन से लाभान्वित किया जा सकता है।
 भाजपा नेता लखन श्रीवास्तव ने रेल महाप्रबंधक से जन सामान्य की सुविधा के लिए मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक निर्णय लेकर सारी समस्याओं का निदान मात्र थोड़े से व्यवस्था परिवर्तन से किए जाने का आग्रह किया है। पत्र की प्रतिलिपि डीआरएम बिलासपुर व केंद्रीय रेलमंत्री को भी प्रेषित की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news