बेमेतरा

अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत
05-Dec-2022 4:30 PM
अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत

बेमेतरा,  5 दिसंबर।  ग्राम बहेरा में तालाब में नहाने गये अधेड़ की मौत पानी में डूबने से हो गई। मृतक के शव का बेरला अस्पताल में पीएम किया गया जिसके बाद शव परिजनो केा सौंप दिया गया। 
पुलिस के अनुसार ग्राम बहेरा में शनिवार की शाम नहाने गये बैतल राम (50) नहाने के लिए तालाब में उतरा था जिसके बाद तैरते हुए तालाब के बीच में चला गया था जहां से वापस नहीं आया। जिसे तालाब में पहुंची महिलाओं ने डूबते देखी तो बचाने के लिए आवाज लगाई जिसके बाद तालाब पहुंचे लोगों ने उसे अचेत हालत में तालाब से बाहर निकाला फिर बेरला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने अधेड़ की मौत होने की पुष्टि किया। 
पुलिस ने मामले में परिजन की रिपोर्ट पर बैतल राम साहू पिता रामप्रसादबहेरा का पानी डूबकर मौत होने पर थाना बेरला में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया कि मृतक बाल में डाई कराने के बाद बाल धोने के लिए तालाब गया था।
पानी में डूबने का सप्ताह भर में तीसरी घटना 
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सप्ताह भर के दौरान पानी में डूबने का तीन प्रकरण पर मर्ग दर्ज किया जा चुका है। जिसमे दो दिनो पूर्व बेमेतरा थाना में जयकिशन पिता कंहाई नेताम 60 साल धानाडीह का डबरी तालाब में डूबने पर मौत होने पर कायम किया गया था। वहीं नादधांट थाना क्षेत्र के ग्राम चांकापेन्डा में भी युवक सूरज आडिल पिता दिलीप 21 साल का शव करंट लगकर पानी में डूबने हालत में पानी में मिला था जिसपर मर्ग कायम किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news