मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

4 साल से पट्टा के लिए भटक रहे हितग्राही, कच्चे मकान में रहनेे मजबूर
10-Dec-2022 7:51 PM
4 साल से पट्टा के लिए भटक रहे हितग्राही, कच्चे मकान में रहनेे मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 दिसम्बर।
  राजीव गांधी आश्रय (झुग्गी-झोपड़ी) योजना के तहत पट्टा वितरण नहीं होने से कई लोग कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पट्टाधारी हितग्राहियों को ही दिया जाना है। ऐसे में पट्टा वितरण नहीं किए जाने से गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ के नेता प्रतिपक्ष व वार्ड क्र. 11 के पार्षद सरजू यादव ने शुक्रवार को झुग्गी-झोपड़ी पट्टा प्रदाय करने के संबंध में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। 

नेता प्रतिपक्ष ने अपने ज्ञापन में कहा कि मनेंद्रगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में शासन स्तर पर वर्ष 2019 में राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा झुग्गी-झोपड़ी पट्टा हेतु सर्वे कराया गया था, लेकिन आज पर्यंत उन हितग्राहियों को उनके जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है। ऐसे में उन परिवारो को महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्र. 8, 9, 10, 11, 18, 19, 20, 21 एवं 22 में हितग्राहियों की संख्या सबसे ज्यादा है। पट्टा नहीं मिलने से हितग्राहियों में भारी निराशा है, जबकि पूर्व में घोर कोरोना काल में इन सभी हितग्राहियों के द्वारा पेट काटकर चालान के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी दिया जा चुका है।

नेता प्रतिपक्ष ने उक्त जनहित के कार्य को शीघ्रता से कराने आदेश जारी करने एवं तत्संबंध में उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान लखन लाल श्रीवास्तव, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, सुरेश सोनी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news