मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को भूपेश सरकार ने सहेजा है - कमरो
10-Dec-2022 7:54 PM
छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को भूपेश सरकार ने सहेजा है - कमरो

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है। जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का अहम महत्व है। खेल से मान-सम्मान के साथ तन व मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कही। 

अतिथि विधायक कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह एवं कलेक्टर पीएस धु्रव के द्वारा स्वामी विवेकानंद व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सयुंक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, खेल अधिकारी एमएल भगत, सीईओ देहारी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व खेलप्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। युवा महोत्सव में स्थानीय लोकप्रिय खेल गतिविधियां, लोक गीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, क्विज, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, परंपरागत वेशभूषा, चित्रकला, पाककला सहित लगभग 450 प्रतिभागियों के बीच 38 विधायों से सम्बंधित खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधायक कमरो व कलेक्टर ने प्रतिभागियों के साथ खेली कबड्डी
सामाजिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या फिर खेल गतिविधियां सभी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले ऊर्जावान विधायक गुलाब कमरो अपनी अमिट छाप अवश्य छोड़ते हैं। शनिवार को मनेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस धु्रव मैदान में प्रतिभागियों के साथ कबड्डी खेलने के लिए उतरे तो प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। विधायक व कलेक्टर ने प्रतिभागियों के साथ कबड्डी खेल कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलभावना के साथ खेलने तथा अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news