मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नवगठित एमसीबी के खिलाडिय़ों का पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
14-Dec-2022 2:40 PM
 नवगठित एमसीबी के खिलाडिय़ों का पावरलिफ्टिंग में  उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 दिसम्बर।
आईपीएफ द्वारा 9 से 11 दिसंबर तक रायपुर फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरी में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां छत्तीसगढ़ के 12 जिलों के करीब 450 खिलाडिय़ों ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया।
नवगठित जिला एमसीबी हल्दीबाड़ी के फिटनेस रॉकर जिम के 15 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। सभी प्रतिभागियों ने अपने वर्ग में जीत हासिल करते हुए वूमेंस स्ट्रॉन्ग चैंपियनशिप, मेन्स स्ट्रॉन्ग चैंपियनशिप के साथ मास्टर स्ट्रॉन्ग वूमेन के खिताब पर भी कब्ज़ा जमाया और जिले को गौरवान्वित किया। 

फिटनेस रॉकर जिम के संचालक विक्की सिंह ने बताया कि हमारे जिले का रिश्ता पावरलिफ्टिंग से बहुत गहरा है। हमारे जिम की सबसे सीनियर खिलाड़ी 52 वर्षीया संजीदा खातून स्पाइनल डिस्क के ऑपरेशन के बाद जिन्हें डॉक्टर ने 2 किलो वजन उठाने तक मना किया उन्होंने न केवल योग और फिटनेस से अपनी अन्य बीमारियां दूर की, बल्कि पावरलिफ्टिंग जैसे कठिन खेल में छत्तीसगढ़ का परचम पूरे भारत में लहराते हुए अपना एक अलग मुकाम बनाया है। उनसे प्रेरणा लेते हुए फिटनेस रॉकर जिम से इस बार 15 खिलाड़ी जिसमें 6 लड़कियां और 9 लडक़े थे, सभी ने जी तोड़ मेहनत की और नतीजतन सभी खिलाडिय़ों ने एमसीबी का परचम पूरे राज्य में लहरा दिया।

विदित हो कि जूनियर सीनियर मास्टर 1 मास्टर 2 सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी फिटनेस रॉकर जिम से सम्मिलित हुए जिसमें विक्की सिंह (जिम संचालक), रंजीत सिंह, सुभो देवनाथ, श्रेयस, अमित, शिवम, मोहर साय, आयुष तहसीलदार, संजीदा खातून, डिंपल सारथी, सृष्टि चक्रवर्ती, सुशीला, कुमारी नैना एवं खुशी शामिल रहे। स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ ही महिलाओं की चैंपियनशिप ट्रॉफी एवं पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ मास्टर 2 संजीदा खातून स्ट्रॉन्ग वूमेन छत्तीसगढ़ का खिताब भी फिटनेस रॉकर जिम के खाते में आया। एमसीबी की टीम का नेतृत्व मास्टर 2 की 7 बार स्ट्रॉन्ग वूमेन छत्तीसगढ़ 3 बार स्ट्रॉन्ग वूमेन इंडिया रह चुकी संजीदा खातून ने किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी माह जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। एमसीबी से कई बेटियों ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया और बताया की उक्त खेल को लेकर उनका परिवार असमंजस की स्थिति में था पर गले में मेडल और हाथ में ट्रॉफी देख सभी ने खूब सराहा और कहा की यदि परिवार, समाज इसी तरह बेटियों का साथ देगा उत्साहवर्धन करेगा तो जल्द ही एमसीबी जिले को मीरा बाई चानू की तरह हमारी बेटियों के नाम से जाना जाएगा। जीत का श्रेय सभी प्रतिभागियों ने जिम संचालक विक्की सिंह, राष्ट्रीय पावलिफ्टर संजीदा खातून एवं ट्रेनर रामनारायण को दिया। इस अवसर पर आईपीएफ के कार्यकारणी सदस्य एसपी मसीह, तेजासाहू एवं हरिनाथ आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news