मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्रमजीवी पत्रकार संघ मिलन सम्मान समारोह
15-Dec-2022 9:30 PM
 श्रमजीवी पत्रकार संघ मिलन सम्मान समारोह

विधायक ने की पत्रकार भवन के लिए 10 लाख की घोषणा
चिरमिरी,15 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात में रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक एवं संचालक- छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन (राज्य मंत्री दर्जा) डा.विनय जायसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भरत मिश्रा, विनोद शर्मा, राम बरनवाल, मृत्युंजय चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरुवाती दौर में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव पत्रकारो को संबोधित करते हुए कही की लोकतंत्र में मीडिया साथियों की विशेष भूमिका रहती है, पत्रकार आलोचना के माध्यम से गलतियां सुधारने का अवसर प्रदान करते है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है, पत्रकार के लेखनी से ही हमे पता चलता है की कहा पर पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।

कहा पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा व शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं की समुचित जानकारी मिल पाती है। उन्होंने कोरिया जिला के विभाजन पर भी अफसोस जाहिर करते हुए कहा की जिला भले ही अलग हुआ है पर हमारा लगाव हमेशा एक- दुसरे के प्रति बना रहेगा ।

मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने भी अपने उद्बोधन में कहा की पत्रकार एक अच्छा निंदक है जो हमारी कमियों को बताकर दूर करने का काम करते है एवं मीडिया के क्षेत्र में जो सकारात्मक सोच रखते है वे सफल हो जाते है । डॉ.विनय ने कहा बेव न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से कई भ्रामक खबर वायरल की जाती है। पत्रकारो को कोई भी खबर प्रकाशित व वायरल करने से पहले एक बार उसकी सच्चाई की पड़ताल जरुर कर लेनी चाहिए। इस दौरान पत्रकारो की मांग पर उन्होंने पत्रकार भवन बनाने के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा कि।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी ने अपने संबोधन में कहां की प्रदेश में अनेक संगठन बना है पर पत्रकारों का हित सिर्फ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ही कदम उठाती है जिसके कारण वर्तमान में पत्रकारों का दो लाख का बीमा होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए कई योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही है, जिसकी जानकारी सभी पत्रकार साथियों को होनी चाहिए। अवस्थी ने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें तो वही अच्छाइयों की प्रशंसा भी करें। प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पत्रकार साथी एकजुटता के साथ कार्य करें एवं संघ को मजबूत व शसक्त बनाने का प्रयास करें ।

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भरत मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी के कारण संघ के पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों के बीच दूरियां बढ़ गई थी, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों के बीच दुरी कम करना व पत्रकार साथियों को एकजुट कर संगठन को मजबूत करना है ।

कार्यक्रम के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अंतर्गत पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, तो वही आगंतुक अतिथियों का भी माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत व सम्मान किया गया ।

उक्त सम्मलेन में कृष्ण विभूति तिवारी, शुधु लाल वर्मा, विनित जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा, रमन सिंह, डॉ. एस.एल. सिंह, रंजीत सिंह, अनुप अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, कमलेश शर्मा, यशवंत राजवाड़े, नरेश यादव, राम सुकृत कुशवाहा, अजय कुमार रजत, रवि रंजन सिंह, बबलू शर्मा सहित कोरिया एमसीबी बलरामपुर जिले के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news