मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी में 60 करोड़ की लागत से हो रहा ग्रामीण सडक़ों का निर्माण
16-Dec-2022 4:33 PM
एमसीबी में 60 करोड़ की लागत से हो रहा ग्रामीण सडक़ों का निर्माण

गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 दिसम्बर।
छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में ग्रामीण सडक़ों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिले में दर्जन भर से ज्यादा सडक़ों के निर्माण के बाद डामरीकरण कराया जा रहा है। कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जिले के खडग़वां इलाके का दौरा कर ग्रामीण सडक़ों के निर्माण एवं डामरीकरण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने और डामरीकरण का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ लोक निर्माण सीपी बंजारे उनके साथ थे।

कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान घुटरा से मुसरा सडक़ के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ की चौड़ाई और लेयर की मोटाई की जांच भी तकनीकी अधिकारियों से अपने समक्ष कराई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों के निर्माण कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। घुटरा से मुसरा सडक़ की लंबाई 4.30 किलोमीटर है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में छत्तीसगढ़ सडक़ विकास निगम लिमिटेड द्वारा लेदारी से पाराडोल सडक़, रतनपुर से चोपन व्हाया कोटया, जिल्दा से दुग्गी, गुड़घेला नाला से सिंघत, दुग्गी से खडग़वां का निर्माण कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने उक्त सभी सडक़ों का निर्माण एवं डामरीकरण तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में लगभग 60 करोड़ रूपए की लागत से कई ग्रामीण सडक़ों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जनकपुर बायपास सडक़ का निर्माण 3 करोड़ 35 लाख 78 हजार रूपए की लागत से कराया जा रहा है। यह बायपास 1.50 किलोमीटर लंबाई की है। इसी तरह जिले में 3.73 करोड़ रूपए की लागत से सरभोका से डोंगरीटोला सडक़, 8.09 करोड़ की लागत से पेण्ड्री अटल चौक से मटुकपुर मार्ग, 6.09 करोड़ की लागत से घुटरा से मुसरा मार्ग, 2.19 करोड़ रूपए की लागत से केल्हारी चौक से मध्यप्रदेश सीमा तक सडक़, 3.12 करोड़ रूपए की लागत से गुड़घेला नाल से सिंगरघाट, 5.95 करोड़ रूपए की लागत से दुग्गी से खडग़वां, 2.58 करोड़ रूपए की लागत से मनेन्द्रगढ़-लेदरी-पाराडोल सडक़, 3.34 करोड़ रूपए की लागत से लेदरी से गुरचहवा मार्ग, 7.52 करोड़ रूपए की लागत से भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत माथमौर से भैसुन सडक़ तथा 4.18 करोड़ रूपए की लागत से भगवानपुर से मां चांग देवी मार्ग का निर्माण जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news