मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

टॉकीज में चोरी, आरोपी एमपी से गिरफ्तार, साथी फरार
18-Dec-2022 7:09 PM
टॉकीज में चोरी, आरोपी एमपी से गिरफ्तार, साथी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 दिसम्बर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस ने स्थानीय खेडिय़ा टॉकीज में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में शामिल दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रविवार को एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने चोरी का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत सिविल लाइन निवासी 60 वर्षीय विनायक राव ने पुलिस में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खेडिय़ा टॉकीज के इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। पिछले 7-8 माह से टॉकीज में प्रतिदिन भंडारा कराया जा रहा है।

घटना दिवस 9 दिसंबर को वृद्धाश्रम का नगदी 46 हजार रूपए एवं भंडारा का 33 हजार रूपए कुल रकम 79 हजार रूपए का हिसाब बनाकर आलमारी में रखा था। रात्रि में टॉकीज बंद कर वे चले गए। दूसरे दिन 10 दिसंबर को वापस आकर देखे तो टॉकीज के ऑफिस रूम में रखा आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखा नगदी रकम 79 हजार कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी टीआर कोशिमा ने एसडीओपी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर शीघ्र चोरी का खुलासा किए जाने हेतु निर्देशित किया।

टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। प्रतिदिन भंडारा खाने आने वाले सभी व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी की गई। पता चला कि पप्पू साहू उर्फ डाकू भी अपने साथी के साथ भंडारा में खाना खाने आया करता था और कुछ दिन पूर्व रात्रि में टॉकीज के आसपास संदेहास्पद घूमता देखा गया है। पप्पू उर्फ डाकू की पतासाजी की जाने लगी। पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि वह आजकल बिजुरी (मप्र) में रह रहा है।

पुलिस ने उसे बिजुरी में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर टॉकीज में भंडारा खाने के दौरान चोरी करने का प्लान बनाए और 9-10 दिसंबर की दरम्यानी रात कई बार टॉकीज के आसपास घूमते रहे। जैसे ही स्टाफ टॉकीज का ताला बंद कर वहां से चले गए उसके बाद टॉकीज के पीछे की ओर से घुसकर ऑफिस में रखे आलमारी को तोडक़र उसमें रखे पैसे को चोरी किए एवं आपस में बंटवारा किए हैं।

आरोपी पप्पू उर्फ डाकू साहू (18 वर्ष)  बौरीडांड़ रेलवे स्टेशन के पास मनेंद्रगढ़ के कब्जे से चोरी के 50 हजार रूपए जब्त किए गए हैं।

प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news